बिहार में गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर पूरी सख्ती से करें कार्रवाई- नीतीश कुमार

बिहार में गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर पूरी सख्ती से करें कार्रवाई- नीतीश कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सात बार पलटे तो आठवीं बार क्यों नहीं-सुशील मोदी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 

बिहार में C.M नीतीश कुमार ने पर्व-त्योहारों को लेकर गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर पूरी सख्ती से कार्रवाई का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट होकर अफवाह, द्वेष और नफरत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखें और उन पर त्वरित कार्रवाई करें. सघन गश्ती और जांच अभियान चलाते रहें. मुख्यमंत्री शनिवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.

साइबर सेल को किया अलर्ट

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणियों और पोस्ट से सांप्रदायिक तनाव सहित विवाद उत्पन्न करने वालों पर पूरी नजर रखें. उनसे निपटने के लिए साइबर क्राइम सेल द्वारा सतत निगरानी करते रहें. उन्होंने कहा कि किसी घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें. सभी थानों में लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहे, इसके लिए मुख्यालय स्तर से निरंतर अनुश्रवण करते रहें. विधि-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पर्व-त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!