छात्र बना सेक्सटॉर्शन का शिकार,कैसे?

छात्र बना सेक्सटॉर्शन का शिकार,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

वीडियो कॉल कर लिया अश्लील स्क्रीन शॉट

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पटना में लगातार सेक्सटॉर्शन के मामले सामने आ रहे हैं. सेक्सटॉशन का शिकार बनने वाले अधिकांश ऐसे लोग हैं, जो फेसबुक पर किसी अनजान सुंदर लड़की के फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते हैं और अपना व्हाट्सअप नंबर के साथ ही अन्य जानकारी भी शेयर कर देते हैं. ऐसा ही एक नया मामला कंकड़बाग थाने के अशोक नगर से सामने आया है.

अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी

यहां बदमाशों ने एक छात्र को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया और अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर डाल कर बदनाम करने की धमकी देकर 20 हजार की रंगदारी मांगी. छात्र कुछ दिन तो सोचता रहा कि वह क्या करे और क्या न करें, लेकिन अंत में उसे एक मित्र ने पुलिस को सूचना देने को कहा. इसके बाद उसने कंकड़बाग थाने को पूरे मामले की जानकारी दी.

फेसबुक पर दोस्ती की और ले लिया व्हाट्सअप नंबर

सेक्सटॉर्शन करने वाले गिरोह ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर फर्जी एकाउंट लड़की के नाम से बना रखा है. इसके साथ ही एकाउंट में सुंदर लड़की का फोटो लगा देते हैं. इसी गिरोह ने छात्र को लड़की बन कर फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. छात्र ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया. इसके बाद दोनों मैंसेंजर पर बात करने लगे और इसी दौरान कथित लड़की ने बातचीत में ही छात्र का व्हाट्सअप नंबर ले लिया.

वीडियो कॉल कर लिया स्क्रीन शॉट

नंबर लेने के बाद प्रेम होने का नाटक करते हुए लड़की ने वीडियो कॉल कर बात करने और ऑनलाइन सेक्स करने का ऑफर दिया तो छात्र ने भी सहर्ष स्वीकार कर लिया. लड़की ने वीडियो कॉल किया तो वह नग्न स्थिति में थी. छात्र भी उस लड़की के इशारे पर नग्न हो गया और इसी दौरान स्क्रीन शॉट ले लिया.

मांगे 20 हजार रुपये

छात्र को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें फोन करने वाले ने यह कहा कि अगर वह 20 हजार रुपये नहीं देगा तो उसके नग्न स्थिति वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जायेगा. इसके साथ ही स्क्रीन शॉट के साथ ही एक एकाउंट की डिटेल उसके व्हाट्सअप पर भेज दी.

छात्र ने थाने में दी जानकारी

हालांकि छात्र ने रकम देने के बजाये कंकड़बाग थानाध्यक्ष को पूरे मामले की जानकारी दे दी. विदित हो कि इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. यह गिरोह खास कर कम उम्र के छात्रों को अपना निशाना बना रहे हैं, क्योंकि इस आयु वर्ग के लोग तुरंत ही उनके शिकार आसानी से बन जाते हैं.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!