प्रेमिका से मिलने गया से पटना जा रहे छात्र का हुआ अपहरण

प्रेमिका से मिलने गया से पटना जा रहे छात्र का हुआ अपहरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बदमाशों ने मांगी 50 लाख की फिरौती

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार  में गिरती विधि व्यवस्था के बीच डिप्लोमा कर रहे बेलागंज के एक छात्र का अपहरण पटना जाने के क्रम में संपतचक से हो गया। अपहरण कर्ता ने अपहृत छात्र के परिजनों से छात्र के सकुशल बरामदगी के लिये पचास लाख रुपये की मांग की है। अपहृत छात्र के परिजनों ने घटना की सूचना देकर बेलागंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिय पुलिस अधीक्षक ने बेलागंज थाना पहुंच परिजनों से मिल पूरे मामले की तहकीकात किया। वहीं प्रथम दृष्टया में यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है दरअसल, सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक डीएन चौधरी के पौत्र और शिक्षक रणधीर नारायण के 18 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार रात में घर लौटने का कहकर शुक्रवार की शाम अपने मोटरसाइकिल से पटना के लिये निकला था। इस दौरान ऋषभ का मोबाइल पटना जिला के संपतचक तक चालू रहा।

उसके बाद उसका मोबाइल बन्द हो गया। उसके बाद शनिवार की सुबह सात बजे ऋषभ के ही मोबाइल से उसके परिजन के मोबाइल पर कॉल आया क़ी बेटा को सकुशल बरामदगी के लिये 24 घन्टा के अन्दर पचास लाख रुपये पहुचा दो।जब परिजन ने पैसा पहुचाने के स्थान पूछा तो मोबाइल बन्द कर दिया।

बता दें कि, इसके उपरांत परिजनों ने तत्काल लिखित सूचना बेलागंज पुलिस को दिया। जिसपर तत्काल कारवायी करते हुए बेलागंज पुलिस ने इसकी सूचना वरिय अधिकारियों को दिया। जिसके बाद तत्काल तकनीकी टीम को गठन कर युवक के सकुशल बरामदगी में जुट गयी। रविवार के दोपहर वरिय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी लिया।वहीं परिजनों ने बताया कि ऋषभ के साथ उसके दो-तीन साथी भी पटना गए थे।

जिससे संपर्क करने पर बताया कि ऋषभ का इंस्टाग्राम पर एक लड़की से सम्पर्क हुआ था। उसी लड़की ने मिलने के लिये शुक्रवार को पटना बुलाया था। जब ऋषभ पटना के संपतचक पहुंचा तो उस लड़की से ऋषभ की मुलाकात हुई और हमलोगों को छोड़ ऋषभ उस लड़की को पीछे बैठा कर चल दिया। वहीं कोई अनहोनी की घटना न हो इसे आशंकित परिजनों ने अपने पुत्र को जल्द सकुशल बरामद करने की गुहार वरिय पुलिस अधीक्षक से किया है।

यह भी पढ़े

गुरु कृपा बिना चौरासी लाख योनियों मे भटक रहे जीव का उद्धार संभव नही

काशी रस ने दिया काशिकेय के नवोदित कलाकारो को मौका…..

 

सड़क दुर्घटना में  बच्चा घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!