प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से लाइव जुड़े एकमा प्रखंड के विद्यार्थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से लाइव जुड़े एकमा प्रखंड के विद्यार्थी

‘विकसित भारत बिल्डेथॉन 2025’ में प्रस्तुत किए प्रोजेक्ट के माध्यम से नवाचार

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर,   एकमा (सारण)।

‘विकसित भारत बिल्डेथॉन-2025’ कार्यक्रम के तहत बिहार के सारण जिले के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर व रामनंदन उच्च विद्यालय योगिया में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देशभर के चुनिंदा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से लाइव संवाद कर उन्हें नवाचार, तकनीकी सोच व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक मोहम्मद तौकीर अंसारी व लालबाबू यादव, विज्ञान शिक्षक ओम प्रकाश सिंह कार्यक्रम के संयोजक डॉ शशि भूषण शाही, किसलय कुमार, रंजीत कुमार, रंजीत रंजन, जुली कुमारी, विकास कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह आदि की मौजूदगी में एकमा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर व रामनंदन उच्च विद्यालय योगिया के छात्र-छात्राओं छात्राओं ने सीधा संवाद करते हुए “आत्मनिर्भर भारत”, “स्वदेशी”, “वोकल फॉर लोकल” और “समृद्ध भारत” जैसे विषयों पर अपना नवाचार प्रोजेक्ट प्रस्तुत करते हुए विचार साझा किए और उन्हें अपने नवाचार को सामाजिक विकास से जोड़ने का संदेश दिया। वहीं नवाचार और सामाजिक सुधार पर आधारित अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह आयोजन उन्हें सोचने, बनाने और देश के लिए कुछ नया करने की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर दिया है।


सारण के छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार:

एकमा प्रखंड के छात्रों ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताया। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री व शिक्षा मंत्री से जुड़ना और उनके संदेश को सुनना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।
विद्यालयों के शिक्षकों ने कहा कि आने वाले समय में छात्र अपनी नवाचार योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगें।
विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के टेलीविजन डिस्प्ले के माध्यम से यह कार्यक्रम इंटरनेट पर लाइव प्रसारित हुआ, जिससे छात्र-छात्राओं ने न केवल प्रधानमंत्री को सुना, बल्कि उनसे प्रेरणा लेते हुए अपनी योजनाओं पर भी विचार साझा किया।
प्रधानमंत्री व शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के युवा और विद्यार्थी देश को विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुँचाने में सबसे बड़ी शक्ति हैं। नवाचार, तकनीक और रचनात्मकता से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा।

 

विद्यालयों में हुआ उत्सव जैसा माहौल:

दोनों विद्यालयों में कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। विद्यालयों को पोस्टर, बैनर और स्लोगन से सजाया गया था।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने मॉडल्स व प्रस्तुतीकरण के माध्यम से यह दिखाया कि कैसे स्थानीय समस्याओं का समाधान विज्ञान और तकनीक के माध्यम से किया जा सकता है।
प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने बताया कि विकसित भारत बिल्डेथॉन जैसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं, जिससे वे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकें।

 

जानिए‘विकसित भारत बिल्डेथॉन 2025’ क्या है?

यह एक राष्ट्रीय नवाचार आंदोलन है, जिसे अटल इनोवेशन मिशन और शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
इसका उद्देश्य देशभर के स्कूली छात्रों को स्थानीय और राष्ट्रीय चुनौतियों के समाधान के लिए तकनीकी प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए प्रेरित करना है।

यह भी पढ़े

सदानंदन मास्टर जी को मंत्री बनाया जाना चाहिए-सुरेश गोपी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा  ने अपने प्रत्‍याशियों की पहली सूची किया जारी

भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु शराब घोटाले में ED की जांच पर सवाल उठाए हैं,क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!