Headlines

पिस्टल चोरी मामले में दारोगा सस्पेंड, आरोपी की नहीं हो सकी गिरफ्तारी

पिस्टल चोरी मामले में दारोगा सस्पेंड, आरोपी की नहीं हो सकी गिरफ्तारी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

 

बिहार के भागलपुर जिला में सरकारी पिस्टल और 35 गोली सहित अन्य सामान की चोरी मामले में एसएसपी हृदय कांत ने औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में पदस्थापित दारोगा कन्हैया कुमार को सस्पेंड कर दिया है। दो मार्च की देर रात जीरोमाइल के रानीतालाब स्थित दारोगा के किराए के मकान में चोरी की घटना हुई थी।

घटना की जानकारी लेने के लिए एसएसपी हृदय कांत घटनास्थल और थाना पर पहुंचे। दारोगा की लापरवाही को देखते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी में लगी कई टीम सरकारी पिस्टल और गोली चोरी करने के आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम काम कर रही है। डीआईयू की टीम को भी तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में लगाया गया है।

 

घटनास्थल के आस-पास कई जगहों पर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी खंगाला है। इतना कुछ करने के बाद भी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।घटना को लेकर दारोगा ने उसी थाने में अपने बयान पर केस दर्ज कराया है। दारोगा जीरोमाइल के रानीतालाब स्थित कृष्णा बिहार कॉलोनी में अंकित कुमार के मकान में पिछले 11 महीने से किराए पर रहे हैं।

 

सुबह जब पहुंचे तो देखा कि सभी ताला टूटा हुआ था दारोगा कन्हैया कुमार ने बताया था कि गश्ती के दौरान वे शौच के लिए अपने कमरे पर गए थे और वहां से लौटते समय पिस्टल और गोली आलमारी में ही भूल गए थे। गश्ती के बाद इशाकचक थाना क्षेत्र में छापेमारी के बाद तीन मार्च की सुबह चार बजे वे बरारी थाना क्षेत्र में भी छापेमारी को गए।

 

वहां से निकलने के बाद वे रानीतालाब स्थित अपने किराए के मकान में पहुंचे तो देखा कि उनके आवास के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि उनके बेडरूम का भी ताला टूटा हुआ था। गोदरेज का लॉक टूटा था। जांच करने पर पता चला कि वहां से सरकारी पिस्टल, 35 गोली और अन्य सामान सामान चोरी कर ली गई है।

 

सरकारी पिस्टल और गोली की चोरी मामले में संबंधित दारोगा कन्हैया कुमार की लापरवाही को देखते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है

 

यह भी पढ़े

पटना में भीषण हादसा, शराब लदी कार ने 10 लोगों को कुचला, पब्लिक ने ड्राइवर को दबोचा

मुजफ्फरपुर में सोना लुटेरा गिरोह के दो शातिर समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 6 अधिकारियों का किया ट्रांसफर, दी यह जिम्मेदारी,जानें…

बिहार के भ्रष्ट DTO के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

सीवान की खबरें : डीएम के आदेश पर  पदाधिकारियों ने लगाया जनता दरबार

शबरी से द्रौपदी मुर्मू तक का सफर…

ब्रिटेन में खालिस्तानियों के प्रति उदासीनता दिखती है,क्यों?

स्टालिन परिसीमन के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में क्यों जुटे है?

जयराम कन्या महाविद्यालय में हुआ संगीत के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!