सुपौल पुलिस ने 70 किलो से अधिक गांजा के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
ओम शिव शक्ति ट्रैवल्स बस से दिल्ली से लाया रहा था गांजा, चालक फरार सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को एनएच 27 पर चिकनी गांव के समीप एक बस से 70 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
यह कार्रवाई थाना अध्यक्ष संजय दास के नेतृत्व में की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि मधेपुरा से दिल्ली जा रही ओम शिव शक्ति ट्रैवल्स से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई के क्रम में पुलिस ने उक्त बस को चिकनी गांव के पास रोका और यात्रियों के सामान की गहन तलाशी ली. तलाशी के दौरान पांच बड़े बैग से गांजा बरामद हुआ, जिसमें कपड़ों के नीचे प्लास्टिक से पैक किया हुआ गांजा छिपाया गया था. बरामद गांजा का कुल वजन 70 किलो 800 ग्राम निकला.
पुलिस ने मौके से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान दिलखुश कुमार, मिथिलेश कुमार अजय कुमार के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि बस चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया. मौके पर बस को जब्त कर तीनों आरोपियों को थाने लाया गया और उनसे पूछताछ की गई.
पूछताछ के बाद भपटियाही थाना कांड संख्या 173/25 के तहत गांजा तस्करी का मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि बस चालक और मालिक को भी आरोपी नामजद किया गया है और उनकी गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
यह भी पढ़े
औरंगाबाद में लूटपाट करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार
सहरसा में अपराधी ग्रिल तोड़कर थाने से भागा, CCTV में वारदात कैद, दो पुलिसकर्मी निलंबित
बिहार में मुखिया के घर में हथियार फैक्ट्री का खुलासा
पीएम मोदी 7 साल बाद 31 अगस्त 2025 को चीन जाएंगे
हिरोशिमा दिवस के 80 वर्ष पूरे हुए
अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोपा
PM मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने कर्तव्य भवन का किया उद्घाटन