Suryakumar Yadav lost his wicket due to Nehal Wadhera why Ishaan Kishan made this allegation Video – नेहल वढेरा के चक्कर में सूर्यकुमार यादव का गया विकेट, ईशान किशन ने क्यों लगाया यह आरोप

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में मुंबई इंडियंस के दो युवा बल्लेबाजों ने अभी तक काफी प्रभावित किया है। एक तिलक वर्मा और दूसरे हैं नेहल वढेरा। नेहल ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 34 गेंदों पर 52 रनों की नॉटआउट पारी खेली और छक्के के साथ टीम को जीत भी दिलाई। नेहल से मैच के बाद ईशान किशन ने कुछ मजेदार बात की और साथ ही उन पर एक आरोप भी लगाया। ईशान के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने अपना विकेट नेहल के चक्कर में ही गंवाया था। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 199 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों पर ताबड़तोड़ 83 रन ठोक डाले। ईशान ने नेहल से पूछा कि क्या वह चाहते थे कि मैच जल्द खत्म हो या फिर उन्हें पचासा ठोकने का मौका मिले? इस पर नेहल का जवाब था कि सबसे पहले टीम।

वहीं ईशान ने बीच में ही उन्हें टोका और कहा कि जहां तक मैं इसे जानता हूं, इसके सूर्या भाई को कहा होगा कि मुझे स्ट्राइक दो और इसी के चक्कर में सूर्या भाई आउट हुए होंगे। मुंबई इंडियंस को जिस समय आठ रनों की जरूरत थी, उस समय नेहल अपने पचासा के पास थे। ईशान ने इस इंटरव्यू के दौरान नेहल के जमकर मजे लिए और उनके कैच छोड़ने की बात भी कही। ईशान ने कहा कि फील्डिंग कोच के आते ही नेहल होटल वापस भाग जाते हैं।

नहीं खत्म हुआ विराट-नवीन-उल-हक का झगड़ा! MI की जीत पर वायरल हुई पोस्ट

रोहित के साथ हुई नाइंसाफी, गलत आउट देने पर पूर्व क्रिकेटर भड़के

नेहल ने छक्का मारकर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई और अपना पचासा भी पूरा किया। ईशान किशन ने इस मैच में 21 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को तेज शुरुआत दिलाई थी। कप्तान रोहित शर्मा हालांकि आठ गेंद पर सात रन बनाकर ही आउट हो गए। रोहित की खराब फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए सिरदर्द बनी हुई है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!