पानापुर में भी हो चुकी है आधे दर्जन लोगों की  संदिग्ध मौतें  

पानापुर में भी हो चुकी है आधे दर्जन लोगों की  संदिग्ध मौतें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सीमावर्ती मशरक ,इसुआपुर एवं अमनौर प्रखंडों में कथित जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों का सिलसिला जहां रुकने का नाम नही ले रहा है वही पानापुर में भी विगत छह माह के अंदर चार लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो चुकी है . इसी वर्ष 4 मई को भोरहा गांव निवासी परदेशी ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर की मौत जहरीली शराब के सेवन से हो गयी थी .

सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान खुद मुकेश ने शराब पीने की बात स्वीकारी थी जबकि घटना के बाद स्थानीय पुलिस चैन की नींद सो गयी . इस घटना के बाद रामदासपुर गांव निवासी मुस्तकीम मियां एवं धर्मेंद्र नट की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी .

लोग इस घटना से उबर पाते कि  30 जुलाई की रात भोरहा गांव के एक शिक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी .प्रखंडवासी इस घटना से उबर पाते कि 2 अगस्त को रामदासपुर गांव निवासी एवं पेशे से राजमिस्त्री रोहित कुमार एवं मिंटू कुमार की मौत संदिग्ध पेय पदार्थ पीने से हो गयी .पुलिसिया दबाव में परिजन चाहे जो कहे लेकिन कही न कही इन लोगो की मौत जहरीली शराब के सेवन से ही बतायी जा रही है .मशरक की घटना ने शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी है .

 

बारात में आयी बोलेरो की हुई चोरी

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

मंगलवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के रसौली गांव में आयी एक बारात में बोलेरो गाड़ी की चोरी कर ली .बताया जाता है कि मंगलवार की रात रसौली कचहरी टोला  निवासी गोबरधन साह की पुत्री की बारात सिवान जिले के हसनपुरा से आयी थी .द्वारपूजा के लिए सभी लोग कन्या पक्ष के दरवाजे पर थे इसी दौरान जनवासे में खड़ी बोलेरो लेकर चोर फरार हो गए .घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस रात में ही पहुँची थी लेकिन चोरो का कोई सुराग नही मिला .इस संबंध में गाड़ी मालिक सिवान जिले के हसनपुरा निवासी किशुनदेव प्रसाद यादव ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है जिसके आलोक में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है .

यह भी पढ़े

 मशरक में जहरीले शराब पीने से डेढ़ दर्जन लोगों की गयी जान

क्या शिक्षकों की नियुक्ति आवश्यक है?

BHU: 10 हजार साल प्राचीन श्लोकों की खोज के लिए मिली डी.लिट, 85 वर्षीय शख्स को देखकर लोग हो गए भावुक

दरौली के पूर्व प्रखंड प्रमुख भाजपा नेता प्रभुनाथ पांडेय की सड़क दुर्घटना में  मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!