वक्फ संशोधन कानून वापस लो, नहीं तो कुर्सी खाली करो
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
भारतीय मोमिन फ्रंट सारण जिला के उपाध्यक्ष अली आवास के नेतृत्व में मदरसा रहमानिया रसलपुर खिड़कियां थाना डेरनी जिला सारण में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अनुज कुमार ने की।
मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महबूब आलम अंसारी ने कहा कि भाजपा कानूनी तौर पर मुसलमान के बच्ची हुई जमीन को हड़पने की तैयारी कर रही है जिसमें मस्जिद , इमामबाड़ा , मदरसा , कब्रिस्तान , खानकाह शामिल है !
इस कानून को लेकर अपनी अपनी विचार रखते हुए कहा कि यह मुस्लिम हितों के खिलाफ है हम लोग अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे तब तक वक्फ संशोधन कानून वापस नहीं होता उस समय तक कुर्सी खाली करो का नारा गूंजता रहेगा ।
इस बैठक में मुख्य रूप से डॉ सुरेश मांझी उपाध्यक्ष सारण सह भावी प्रत्याशी गरखा , अनिल कुमार सिंह , मजहर हुसैन , मनोहर आलम , कलामउद्दीन , प्रहलाद मांझी , वजीर अंसारी , पवन कुमार , महफूज आलम , प्रभावती देवी , मुस्कान खातून , सहाना खातून , हसीना खातून , मोहम्मद आसिफ आदि भाग लिया ।
यह भी पढ़े
अमनौर में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर
लस्सी पीकर जीवन व्यतीत कर रहे महात्मा चिरंजीपुरी भोजन की कभी याद नहींआई
अक्षय तीज सुख और समृद्धि प्रदान करता है : डॉ. मिश्रा
हरियाणा विस अध्यक्ष ने गठित की विधान सभा की 5 और कमेटियां