बदलते मौसम में बच्चो का रखे विशेष ख्याल- डॉ एस फहद

बदलते मौसम में बच्चो का रखे विशेष ख्याल- डॉ एस फहद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* चित्रगुप्त मन्दिर परिसर में लगा

स्वास्थ जांच शिविर

* 250 मरीजों का हुआ निःशुल्क जांच

* ऑन द स्पॉट सभी मरीजों को दी गई मुफ्त में दवा

हथुआ(गोपालगंज): मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से बच्चो में सर्दी जुखाम, खांसी और वायरल फीवर से पीड़ित 250 मरीजों का शिविर लगाकर निःशुल्क जांच किया गया। निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन श्री चित्रगुप्त सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ। जिसमें दूर दराज के मरीजों को मीरगंज के शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ एस फहद ने स्वास्थ जांच कर मुफ्त में दवा दिया। साथ ही मरीजों से सम्बन्धित कई सवालों का जवाब देकर चिकित्सक ने मरीजों को संतुष्ट किया। जांच शिविर में बच्चों को लेकर पहुंचे अभिभावकों ने आयोजक को धन्यवाद देते हुए कहा कि बदलते मौसम में कोई गरीब व असहायों की हृदय से मदद करता है यही बड़ी बात है। जांच शिविर में पहुंचे बरवा, कपरपुरा,मठिया, सवरेजी, एकड़गा सहित मीरगंज नगर परिषद क्षेत्र के मरीज पहुंच कर अपना जांच करवाया। मरीजों की जांच करते हुए डॉ फहद ने कहा कि बदलते मौसम में विशेष रूप से बच्चो का ख्याल रखना जरूरी होता है। अभी मौसम के बदलते मिजाज में बच्चो को बुखार, सर्दी, खांसी, लूजमोशन सहित सांस लेने में परेशानी बढ़ जाती है। चिकित्सक ने शिविर में आए बच्चो के अभिभावकों से कहा की बच्चो की साफ सफाई, ताज़ा भोजन, सुसुम पानी व धूप में रखकर हम कई रोगों को मात दे सकते है। इन्होंने नवजात शिशुओं पर कहा कि मां का दूध अमृत के समान होता है। ऐसे में मां का दूध देकर हम शारीरिक तन्दरूस्ती को बरकरार रख सकते है। वहीं जांच शिविर के आयोजक डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक रविवार को मन्दिर परिसर में स्वास्थ जांच शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं ली जाएगी। श्री चित्रगुप्त सेवा समिति हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रही है। इस मौके पर इकबाल अहमद, औनिंद दुबे, सुधांशु रंजन उर्फ संदीप, सुमित मिश्रा, सुजीत कुमार, ललबाबू प्रसाद, जय लाल प्रसाद, जय प्रकाश, संतोष कुमार, वेद प्रकाश, पुष्प राज, अली मियां, दीनानाथ यादव सहित ग्रामीण आदि थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!