वाराणसी में गुंडों और गैंगस्टरों पर करें सख्त कार्रवाई,अवैध शराब और दवा की कालाबाजारी के खिलाफ चलाए अभियान – सीपी ए सतीश गणेश

वाराणसी में गुंडों और गैंगस्टरों पर करें सख्त कार्रवाई,अवैध शराब और दवा की कालाबाजारी के खिलाफ चलाए अभियान – सीपी ए सतीश गणेश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सभी गज़टेड अधिकारियों संग यातायात लाईन स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान उन्होंने प्रभारी निरीक्षकों को गैंगेस्टर/गुंडा एक्ट अधिनियम में प्रभावी कर्रवाई करने और अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही को निर्देशित किया।

 

 

इसके अलावा थानो में बने महिला हेल्प डेस्क पर संवेदनशील महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति किये जाने महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने एवं सम्बन्धित न्यायालय में प्रचलित वादों की प्रभावी पैरवी के भी निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस उपायुक्त काशी/वरूणा जोन को अपने अधीनस्थ सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालयों का निरीक्षण नियमित रूप से करने के लिए निर्देशित किया। थाने पर आये फरियादी व पीड़ित की शिकायत पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने इसकी सूचना अपने सहायक पुलिस आयुक्त को तत्काल देने का निर्देश दिया।

 

 

इस बैठक में उन्होंने समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष को दवा की कालाबाजारी को रोकने के लिए सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने को भी निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी को महत्वपूर्ण प्रकरणों में घटना स्थल पर स्वंय पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!