पल्स पोलियो की सफलता हेतु , टास्क फोर्स की बैठक 

पल्स पोलियो की सफलता हेतु , टास्क फोर्स की बैठक

श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):

बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को
27 , 6, 2021 से 1 , 7 , 2021 तक चलनेवाले
पल्स पोलियो की सफल संचालन हेतु प्रभारी ड़ॉ
कुमार रविरंजन की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरिय
टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई । इसमे बताया
गया कि बहुत दिनों पर पल्स पोलियो अभियान
चलने के कारण सतर्कता के साथ अभियान चलाना
होगा ताकि कोई बच्चा छूटे नही । इसके लिय कर्मियों
को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । सभी कर्मियों को
सतर्क रहना होगा, तथा पदाधिकारियो को गहन
निरीक्षण करनी होगी । मौके पर सीओ सुनील
कुमार, स्वास्थ्य प्रवन्धक बीके सिंह, ड़ॉ राकेश
कुमार सिंह, ड़ॉ राजीव रंजन सिंह, सीडीपीओ
श्रीमती सरोज कुमारीं, पर्यवेक्षिका सुमन कुमारीं,
बीसीएम सरफराज अहमद आदि मौजूद थे ।

 

यह भी पढ़े

बसंतपुर में स्‍टेट हाइवे के पटरी पर जल जमाव होने बाजारवासी परेशान

एक जुलाई से सरकारी टीचरों का खत्म हो जाएगा वर्क फ्रॉम होम, स्कूल खोलने के आदेश जारी

राजा दशरथ के महामंत्री ‘सुमंत’ का निधन, रामायण के ये कलाकार भी दुनिया से ले चुके विदाई 

चिराग के बागी चचेरे भाई प्रिंस की बढ़ी मुश्किलें, पीडि़ता ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाने के बाद रेप करने का लगाया आरोप

Leave a Reply

error: Content is protected !!