विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी हुई
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार)।
सीवान जिला सहित दारौंदा प्रखंड के सभी प्रारम्भिक विद्यालयों में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को अभिभावक–शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन किया गया।
यह मासिक संगोष्ठी जिले के सभी सरकारी प्रारम्भिक विद्यालयों में एक साथ आयोजित हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय को मजबूत करना है। आयोजन की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा उपस्थित सभी अभिभाको का स्वागत कर किया गया।
इस बार संगोष्ठी की थीम “हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा” रखी गई है, जिसके माध्यम से प्रत्येक अभिभावक तक यह संदेश पहुँचाया जाएगा कि हर बच्चा विशेष है और उसमें श्रेष्ठ बनने की असीम संभावनाएँ मौजूद हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित इस थीम का प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और सभी बच्चे नियमित रूप से विद्यालय से जुड़े रहें। संगोष्ठी के दौरान शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को बच्चों की सीखने की गति, उनकी रुचि और व्यक्तिगत आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में घर और विद्यालय की भूमिका समान रूप से सशक्त हो सके।
पीटीएम में बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से जुड़ी क्षमताओं, जैसे पढ़ने-लिखने, गणितीय समझ और सीखने की निरंतरता पर अभिभावकों के साथ सार्थक संवाद स्थापित किया गया।
साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति पर भी विशेष चर्चा की गई।
इस संगोष्ठी के माध्यम से विद्यालय और परिवार के बीच निरंतर संवाद को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि घर पर भी बच्चों के लिए सीखने के अनुकूल वातावरण तैयार हो सके। अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता से बच्चों की उपस्थिति, उपलब्धि और आत्मविश्वास में सकारात्मक बदलाव आएगा और “हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा” का संकल्प साकार होगा। इस मौके पर सभी शिक्षक, प्रधाध्यापक सहित अभिभावक आदि रहे।


