Breaking

बिहार में टीचर को दिनदहाड़े मारी गोली, बाइक की टक्कर को लेकर हुआ था विवाद

बिहार में टीचर को दिनदहाड़े मारी गोली, बाइक की टक्कर को लेकर हुआ था विवाद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के भोजपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां बाइक से टक्कर लगने के बाद दो लोगों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी की घटना सामने आई है. बाइक की टक्कर का विवाद इतना बढ़ गया कि हथियारबंद बदमाशों ने सरेआम एक प्राइवेट टीचर को गोली मारी दी. घटना के बाद जख्मी टीचर का इलाज आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है. टीचर को गोली बाएं हाथ में लगी है, जो कि आरपार हो गई.

वहीं, बाइक की टक्कर को लेकर दिनदहाड़े हुए इस गोलीबारी की घटना में पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस रोड रेज की बात कह रही है. घायल प्राइवेट टीचर का नाम लवकुश कुमार सिंह है. जो कि 23 साल का है. पुलिस की जांच में पता चला कि पांच दिन पहले गांव के ही एक लड़के ने उसे बाइक से धक्का मार दिया था. इसके बाद उसके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगा. घायल टीचर ने धक्का मारने वाले लड़के को दो तमाचे मार दिया था. यह विवाद उस दिन बाद खत्म हो गया था.

पीछे से मारी गोली
जख्मी लवकुश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर जब वह अपने भाई के साथ बाइक पर पीछे बैठकर घर लौट रहा था. उसी दौरान धक्का मारने वाले लड़के अपने दो साथियों के साथ वहां आ धमका. पीछे से उसे गोली मार दी. गोलीबारी से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है.

टीचर ने पुलिस में दर्ज कराया था मामला
अस्पताल में भर्ती घायल टीचर ने गांव के ही छोटू सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया है. साथ ही बिट्टू एवं बंटी को भी उसका साथ देना का आरोप लगाया है. टीचर ने बताया कि एक दिन पहले हुए झगड़े के बाद उसने स्थानीय थाना में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस कार्रवाई करने के बारे में सोच ही रही थी. तभी लड़कों ने घटना को अंजाम दे दिया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घायल टीचर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रशांत सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली बाएं हाथ लगी है, जो कि आरपार हो गई है. गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया था. हाथ में ड्रेसिंग कर पट्टी बांध दी गई है. डॉक्टर ने कहा कि मरीज को ऑब्जरवेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद उदवंतनगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़े

घोड़ासहन एवं राजेपुर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

Canara Bank लूटने की कोशिश में दो और नामजद अपराधी धाराए

भारत ने 20 साल बाद इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में 100 रनों से हराया

बिहार के पत्रकारों ने एकजुट होकर रखी अपने हक और संसाधनों की मांग

बीपीएससी में प्रथम प्रयास में मिली सफलता, बने एडिशनल डायेक्टर

Leave a Reply

error: Content is protected !!