सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षक गोलबंद : मनोज यादव

सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षक गोलबंद : मनोज यादव

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

 

सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव को लेकर नियोजित शिक्षकों का गुट मतदाताओं को अपनी बात रखने के लिए मसरख प्रखंडों का दौरा किया। दौरा के दौरान तमाम जगह पर नियोजित शिक्षकों की बोलबाला स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है ।

आशुतोष मिश्रा ने बताया कि हम सभी नियोजित शिक्षक नियोजित शिक्षकों के पैनल को अपना समर्थन देंगे। वरुण तिवारी ने कहा कि आज तक हमें नियमित शिक्षकों के द्वारा प्रताड़ना ही मिली है और अपने हक हुकूक की लड़ाई हम सभी सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं इसलिए हम सभी जिला का कमाल पूरी की पूरी नियोजित टीम के हाथों में देने का विचार किया गया है।

जितेन्द्र राम ने बताया कि वोटरों की संख्या नियोजित शिक्षकों की काफी अधिक है जिसके कारण सारे नियोजित शिक्षक गोल बंद हो गए हैं मालूम हो कि नियोजित शिक्षक के सुजीत कुमार जिला सचिव के उम्मीदवार है।

भिन्न-भिन्न प्रखंडों से आए रिपोर्ट के अनुसार नियोजित शिक्षकों की जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही है। सम्पर्क अभियान में मुख्य रूप से मनोज यादव ,आशुतोष मिश्रा उत्तम कुमार, शशिकांत,सुनील कुमार , डॉ रामेंद्र कुमार ,ज्योति भूषण सिंह, वरुण तिवारी , पंकज कुमार , रामकृष्ण ,रंजन कुमार ,अभिषेक कुमार, वकील अहमद, चंद्रशेखर सैनी आदि शामिल थे।

यह भी पढ़े

खुंझवा में महिला को किया गया जान से मारने का प्रयास, बचाने आए ससुर व भैसुर घायल

Raghunathpur:मोसाद संगठन  द्वारा विजय सिंह को घायल करने का एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

रघुनाथपुर में देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

नर्क में जाने से बचने के लिए ईश्वर का स्मरण करें:राघव शरण जी महाराज

रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में गौरव बने राम,सिता की भूमिका में दिखेंगे दिव्यांशु

Leave a Reply

error: Content is protected !!