शिक्षकों का उन्मुखीकरण, शैक्षणिक दिशा -निर्देशों से हुए अवगत

शिक्षकों का उन्मुखीकरण, शैक्षणिक दिशा -निर्देशों से हुए अवगत

श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन, (बिहार)।

सीवान जिला के दारौंदा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न संकुल संसाधन केन्द्रो पर शनिवार को प्राइमरी कक्षा  के नामित शिक्षकों की एक दिवसीय मासिक अकादमिक उन्मुखीकरण रोस्टर के अनुसार सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
उन्मुखी करण का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना तथा शिक्षकों को नवीन शैक्षणिक दिशा-निर्देशों से अवगत कराना रहा।
इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई।

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

बगौरा संकुल समन्वयक विजय साह ने बताया कि पूर्व में गठित संकुल संसाधन केंद्रों का पुनर्गठन करते हुए अब पंचायत स्तर पर विद्यालयों को जोड़कर “कॉम्पलेक्स संसाधन केंद्र” के रूप में विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य विद्यालयों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाना, शैक्षणिक संसाधनों का साझा उपयोग सुनिश्चित करना तथा शिक्षकों के पेशेवर विकास को गति देना है।


उन्मुखीकरण सत्र में कक्षा 1-5 के शिक्षकों को दक्षता आधारित शिक्षण, बाल-केंद्रित अधिगम, सतत एवं समग्र मूल्यांकन, टीएलएम के प्रभावी उपयोग तथा आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही, कक्षा शिक्षण में नवाचार, विद्यार्थियों की सीखने की प्रगति का आकलन और अभिभावकों की सहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
उन्मुखीकरण में उपस्थित शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और शैक्षणिक चुनौतियों पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में आगामी माह की कार्ययोजना पर सहमति बनी तथा नियमित बैठकों के माध्यम से शिक्षण गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!