टीम इंडिया की हुई हार,क्यों?

टीम इंडिया की हुई हार,क्यों?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

कोलकाता टेस्ट में तीसरे ही दिन भारत की 30 रनों से हुई हार ने भारत के स्टैंड इन कप्तान ऋषभ पंत को परेशान कर दिया है. भारत को एक ऐसा लक्ष्य मिला था जो कागज पर तो आसान लग रहा था, लेकिन दबाव की वजह से हासिल नहीं हो पाया. 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 93 रनों पर ढेर हो गया,

जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 30 रनों से जीत हासिल कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. हार के बाद बोलते हुए, भारत के स्टैंड इन कप्तान पंत ने स्वीकार किया कि ड्रेसिंग रूम को पता था कि उन्होंने एक सुनहरा मौका हाथ से जाने दिया. मैच के बाद पंत ने कहा, ‘हमें लगता है कि इस तरह के मैच में आप इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे सकते. हमें इस स्कोर का पीछा करना चाहिए था, लेकिन दूसरी पारी में हम पर दबाव बढ़ता रहा और हम इसका पूरा फायदा नहीं उठा पाए.

टेम्बा और बॉश ने खेल बदल दिया

पंत ने सुबह के उस निर्णायक सेशन की ओर इशारा किया जब टेम्बा बावुमा और ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरे दिन की मामूली बढ़त को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया. उनकी साझेदारी ने मेहमान टीम को कमजोर स्थिति से निकालकर 153 रनों के बचाव योग्य स्कोर तक पहुँचाया, जिससे उनके गेंदबाजों को ईडन गार्डन्स की थकी हुई पिच पर कड़ी मेहनत करने का मौका मिला. पंत ने स्वीकार किया,

‘सुबह टेम्बा और बॉश ने शानदार साझेदारी की, लेकिन बाद में खेल में इसका हमें नुकसान हुआ और इसी ने खेल का रुख बदल दिया.’ इस साझेदारी से पहले, भारत पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 159 रनों पर रोकने और 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद प्रबल दावेदार लग रहा था.

पंत का ध्यान अब अगले मुकाबले पर

पिच पर अलग-अलग उछाल और हर तरह के गेंदबाजों के लिए पर्याप्त मदद थी, लेकिन पंत का मानना ​​था कि जब लक्ष्य छोटा लेकिन मानसिक रूप से मुश्किल हो, तो भारतीय बल्लेबाजी इकाई को ज्यादा संयम दिखाने की जरूरत थी. उन्होंने कहा, ‘विकेट से मदद मिल रही थी, लेकिन इस पिच पर 120 जैसा स्कोर मुश्किल हो सकता है,

लेकिन एक टीम के तौर पर हमें दबाव को झेलने और उसका फायदा उठाने में सक्षम होना चाहिए.’ भारत ने लगातार विकेट गंवाए, जब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने एक साथ मिलकर शिकार किया. ऋषभ पंत के लिए , अब ध्यान अब इस हार का पोस्टमार्टम की बजाय रीसेट पर है.

भारत को खली कप्तान शुभमन गिल की कमी

पंत ने कहा, ‘हमने इसके बारे में नहीं सोचा है. हम और मजबूती से वापसी करेंगे.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम दूसरे टेस्ट में और भी मजबूती से जवाब देगी. भारत को यह जवाब जल्दी देना होगा. एक और खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन निराशाजनक शुरुआत को सीरीज में करारी हार में बदल सकता है.

भारत को एक बड़ा नुकसान शुभमन गिल के रूप में भी हुआ. पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आए गिल कुछ ही गेंद पर गर्दन में अकड़न की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए और दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. भारत को नौ ही बल्लेबाजों के साथ खेलना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!