
उत्कृष्ट कार्य के लिए BLO को DM ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार )।
सीवन जिला के दारौंदा प्रखण्ड के BLO को 25 जनवरी रविवार को 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सीवन के डॉ.अम्बेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में गरिमामयी वातावरण में जिला प्रशासन द्वारा लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तथा निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ के साथ की गई।
इस अवसर पर सीवान के जिलाधिकारी मैत्रेय रंजन ने दारौंदा प्रखंड के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) श्री विनोद सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय में गरिमामय वातावरण में किया गया, जहां निर्वाचन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने BLO श्री विनोद सिंह द्वारा मतदाता सूची के अद्यतन, नए मतदाताओं के पंजीकरण तथा मतदाता जागरूकता अभियान में किए गए सराहनीय योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया में BLO की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और ऐसे कर्मठ कर्मियों का सम्मान अन्य कर्मचारियों को भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करता है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद श्री विनोद सिंह ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान “एक उंगली उठी है…” थीम के तहत मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करने का संदेश भी दिया गया।
यह सम्मान समारोह राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सार्थक बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल साबित हुआ।

