Breaking

‘पत्थर’ में बदल रहा पांच महीने की मासूम का शरीर, 20 लाख में से किसी 1को होती है यह  दुर्लभ बीमारी

‘पत्थर’ में बदल रहा पांच महीने की मासूम का शरीर, 20 लाख में से किसी 1

को होती है यह  दुर्लभ बीमारी

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

महज पांच महीने की बच्ची एक ऐसी दुर्लभ बीमारी की शिकार है जिसमें उसकी मांसपेशियां हड्डियों में बदल जाती हैं। ब्रिटेन में पैदा हुई इस बच्ची का शरीर अब पत्थर में बदलता जा रहा है। इस दुर्लभ जेनेटिक हालात ने बच्ची के माता-पिता को चिंता में डाल दिया है। बच्ची की मां ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझ कर सभी माता-पिताओं को इस बीमारी के बारे में चेताया है।

लेक्सी रॉबिन्स का जन्म 31 जनवरी को हुआ था, जन्म के समय लेक्सी एकदम सामान्य बच्चों की तरह ही लग रही थी। बच्ची के माता-पिता ने जब जन्म के बाद जब देखा कि उसके अंगूठे में कोई हलचल नहीं हो रही है और उसके पैर की उंगलिया काफी बड़ी हैं तो वह उसे डॉक्टर के पास ले गए।

बच्ची के चिंतित माता-पिता उसे डॉक्टरों के पास ले गए। काफी समय बाद इस दुर्लभ बीमारी  फाइब्रोडिस्प्लासिया ओसिफिकन्स प्रोग्रेसिवा का पता चला। यह बीमारी इतनी दुर्लभ है कि यह 20 लाख में से सिर्फ किसी एक को होती है। इस बीमारी में इंसान का शरीर पत्थर में बदल जाता है।

इस जानलेवा बीमारी में मांसपेशियां और कनेक्टिव टिशु हड्डी में बदल जाते हैं। इस बीमारी में हड्डियां शरीर के कंकाल से बाहर आना शुरु हो जाती है। इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की मौत लगभग 20 सालों में हो जाती है। अप्रैल के महीने में लेक्सी का एक्सरे कराया गया था जिसमें पता चला कि उसके अंगूठे में सूजन है और उसके पैर की उंगलियां आपस में जुड़ी हुई थीं।

यह भी पढ़े

सीवान की निहारिका ने एलएलबी में प्राप्त किया स्वर्ण पदक

नवजात बच्ची के पेट में पल रहा है जुड़वा भ्रूण, डॉक्टरों के सामने दुर्लभ केस

पटना एम्‍स ने स्‍थापित किया कीर्तिमान रोबोट ने की ब्रेन सर्जरी

 एक जिस्‍म दो जान है सोहणा-मोहणा,  जेई की नौकरी के लिए किया आवेदन 

मध्य प्रदेश की इस अनसुनी जगह पर है पाताल लोक, अगर करना चाहते हैं सैर, तो जरूर जाएं

सावन का दूसरा सोमवार कल, जानें  क्‍या है अदभुत संयोग व शुभ मुहूर्त 

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शिवम ने लहराया प्रतिभा का परचम

भगवा ध्वज सनातन के शौर्य का है प्रतीक-सुनील कुमार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!