Learjet 45 विमान दुर्घटना में मौत ने विमान की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की दर्दनाक मौत ने न सिर्फ प्रदेश की राजनीति को झकझोर दिया है, बल्कि जिस विमान Learjet 45 से वह यात्रा कर रहे थे, उसकी सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बारामती एयरपोर्ट पर क्रैश-लैंडिंग के बाद हुई इस त्रासदी ने दुनिया भर में इस जेट से जुड़े पुराने हादसों की फाइलें फिर खोल दी हैं।
DGCA की शुरुआती रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान Learjet 45 ही था। इसके बाद एविएशन एक्सपर्ट्स और जांच एजेंसियों की नजर इस मिड-साइज बिजनेस जेट के रिकॉर्ड पर टिक गई है, जो बीते दो दशकों में कई बार जानलेवा हादसों का हिस्सा रहा है।
कौन सा विमान है?
Learjet 45 को कनाडा की एयरोस्पेस कंपनी बॉम्बार्डियर ने 1990 के दशक के अंत में पेश किया था। चार्टर फ्लाइट, सरकारी यात्राओं और मेडिकल इवैक्यूएशन के लिए यह काफी लोकप्रिय रहा है। इसका उत्पादन 2007 तक चला, जिसके बाद इसके उन्नत वर्जन Learjet 45XR ने जगह ली और 2012 तक बनता रहा।
हालांकि, इसकी लोकप्रियता के साथ-साथ हादसों का सिलसिला भी जुड़ा रहा। खासकर टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान, खराब मौसम या चुनौतीपूर्ण रनवे पर इस विमान से जुड़े कई गंभीर हादसे सामने आए हैं।
-1769592874343.jpeg)
बारामती की त्रासदी
बुधवार सुबह करीब 8.45 बजे अजित पवार एक निजी कार्यक्रम के सिलसिले में बारामती जा रहे थे। विमान को एयरपोर्ट पर क्रैश-लैंडिंग करनी पड़ी, जिसमें अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि किसी को बचने का मौका नहीं मिला।
फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है और DGCA की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन इस दुर्घटना ने Learjet 45 के पुराने रिकॉर्ड को फिर से कटघरे में ला खड़ा किया है।
साल 2023 में मेक्सिको के रनवे से फिसल गया प्लेन
अक्टूबर 2023 में मेक्सिको के जलापा शहर में एक Learjet 45 लैंडिंग के बाद रनवे से फिसल गया था। विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सभी सात लोग सुरक्षित बचा लिए गए।

इसके एक महीने पहले, सितंबर 2023 में मुंबई एयरपोर्ट पर भारी बारिश के दौरान एक Learjet 45 रनवे से फिसलकर दो हिस्सों में टूट गया और उसमें आग लग गई। सभी आठ यात्री बच गए, लेकिन कई लोग घायल हुए। जांच में खराब मौसम और कम दृश्यता को कारण बताया गया।
घातक साबित हुए हादसे
फरवरी 2021 में मैक्सिकन एयरफोर्स का Learjet 45 टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ऊंचाई नहीं पकड़ सका, पेड़ों से टकराया और खेत में गिरकर आग का गोला बन गया। इस हादसे में सवार सभी छह सैन्यकर्मियों की मौत हो गई।
नवंबर 2008 में मेक्सिको सिटी में सरकारी Learjet 45 बड़ा हादसा हुआ। बड़े विमान से बने वेक टर्बुलेंस में फंसकर जेट क्रैश हो गया। इसमें नौ यात्रियों और जमीन पर मौजूद सात लोगों की जान चली गई। मरने वालों में देश के गृह मंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

2009 और 2003 में भी हुए हादसे
जनवरी 2009 में अमेरिका के टेलुराइड एयरपोर्ट पर बर्फीले रनवे पर लैंडिंग के दौरान Learjet 45XR बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सभी यात्री बच गए, लेकिन विमान को भारी नुकसान पहुंचा।
इससे पहले जून 2003 में इटली के मिलान लिनेटे एयरपोर्ट से टेकऑफ के तुरंत बाद एक Learjet 45 पक्षियों के झुंड से टकरा गया। दोनों इंजन फेल हो गए और विमान एक फैक्ट्री से टकरा गया। इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई थी।

