डेल्‍टा वैरिएंट ने पूरी दुनिया की चिंता को बढ़ा दिया है,कैसे?

डेल्‍टा वैरिएंट ने पूरी दुनिया की चिंता को बढ़ा दिया है,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

डेल्‍टा वायरस के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं। इसके बढ़ते मामलों के मद्देनजर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन लगातार पूरी दुनिया को इसके प्रति आगाह कर रहा है। डब्‍ल्‍यूएचओ के मुताबिक अब तक दुनिया के 98 देशों में ये पहुंच चुका है। इन देशों ने इसके मामले सामने आने की पुष्टि की है। WHO का कहना है कि जल्‍द से जल्‍द अधिकतर लोगों का टीकाकरण कर इस समस्‍या से बचा भी जा सकता है। संगठन की तरफ से ये भी कहा गया है कि डेल्‍टा वैरिएंट के अधिकतर मामले वहां पर सामने आ रहे हैं जहां पर वैक्‍सीनेशन नहीं हुआ है।

रविवार को इसके प्रति दुनिया को सचेत करते हुए संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉक घेबरेसस ने कहा था कि दुनिया ऐसे खतरनाक दौर से गुजर रही है जहां डेल्टा जैसे वैरिएंट विकसित हो रहे हैं और अपना रूप भी बदल रहे हैं। उनके मुताबिक वैक्‍सीनेशन में पिछड़ने वाले देशों में इसकी बदौलत एक बार फिर हालात खराब होते दिखाई दे रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि डेल्टा वैरिएंट कई देशों में तेजी से फैल रहा है। इसकी वजह से कई देशों में लोगों के बीच तनाव का माहौल बन रहा है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने चेतावनी दी है कि कई देशों में डेल्‍टा वैरिएंट महामारी की तीसरी लहर का बड़ा कारण बन सकता है।

टेड्रोस ने चेताया है कि डेल्‍टा वैरिएंट लगातार अपना रूप बदल रहा है। उन्‍होंने कहा है कि सभी देशों में आक्‍सीजन, टेस्टिंग, इलाज, पीपीई किट समेत उन सभी चीजों की उपलब्‍धता होनी चाहिए जो इस महामारी को रोकने में सहायक साबित हो सकती है। आपको बता दें कि संगठन की तरफ से डेल्‍टा वैरिएंट के यूरोप में भयानक रूप इख्तियार करने की चेतावनी पहले ही संगठन की तरफ से दी जा चुकी है।

एपी के मुताबिक यूरोपीयन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने कहा है कि जो लोग अब तक वैक्‍सीनेट नहीं हुए हैं उनको इससे संक्रमित होने का रिस्‍क काफी अधिक है। एजेंसी ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के हवाले से बताया है कि यहां पर अगस्‍त के अंत तक यूरोपीयन यूनियन के अंतर्गत आने वाले 27 देशों में करीब 90 फीसद लोगों को वैक्‍सीन लगा दी जाएगी। इस बीच अमेरिकी विशेषज्ञ डॉक्‍टर एंथनी फॉसी ने कहा है कि इस वैरिएंट में इंसान से इंसान के बीच अधिक तेजी से फैलने की क्षमता है। इसलिए ही ये अधिक खतरनाक होता जा रहा है।

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का असर लगातार कम होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39 हजार नए मामले मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ पांच लाख 85 हजार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कारण 723 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,02,728 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 4,82,071 रह गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.58 प्रतिशत है, जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की दर सुधरकर 97.11 हो गई है। 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों की संख्या में 3279 की कमी आई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में लगातार 53वें दिन स्वस्थ हुए लोगों की संख्या दैनिक मामलों से अधिक रही।

दूसरी तरफ देश में कोरोना वायरस के खिलाफ 21 जून को शुरू हुए टीकाकरण के महाभियान में पिछले 24 घंटे में करीब 14,81,583 लाख टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 35,28,92,046 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, को-विन एप के मुताबिक अब तक 28 करोड़ से अधिक लोगों को पहली और छह करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी हैं।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!