मोतीहारी : जिलाधिकारी ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बालिका गृह का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बालिका गृह का लिया जायजा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

:- जिलाधिकारी ने बालिका गृह के बच्चियों से बंधवाई राखी

⏭️श्रीनारद मीडिया , प्रतीक कु. सिंह / मोतीहारी पु.च.

 

पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ,भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बालिका गृह ,बरियारपुर, मोतिहारी का जायजा लेने पहुंचे ।

जिलाधिकारी ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बच्चियों से राखी भी बंधवाई ।
उन्होंने बच्चियों को उपहार भेंट की एवं उनके बेहतर भविष्य एवं बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद भी दिए ।

जिला बाल संरक्षण इकाई, मोतिहारी के द्वारा संचालित बालिका गृह की सुरक्षा व्यवस्था ,शिक्षा एवं स्वस्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि बालिका गृह के आसपास शरारती तत्वों पर नजर रखें एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें । सीसीटीवी कैमरे से गतिविधि को मॉनिटरिंग करते रहें ।

उन्होंने कहा कि बच्चियों के बेहतर शिक्षा हेतु शिक्षिकाओं ,पुस्तक ,स्मार्ट क्लास, योगा ,म्यूजिक प्रशिक्षण आदि की समुचित व्यवस्था की जाए ।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि असहाय दो बच्चियों, खुशी कुमारी एवं सविता कुमारी का नामांकन सरकारी खर्च पर संत फ्रांसिस विद्यालय ,मोतिहारी में कराना सुनिश्चित करें ताकि दोनों बच्चियों का भविष्य उज्जवल हो सके ।

सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चियों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

बालिका गृह में खान-पान, रहन-सहन ,सुरक्षा व्यवस्था की स्वयं बच्चियों से जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का भी वे निरीक्षण करने पहुंचे एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

भ्रमण के दौरान वे बाल गृह का भी जायजा लेने पहुंचे एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर वह विकास आयुक्त- कमलेश कुमार सिंह ,सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,डायरेक्टर डीआरडीए -राकेश रंजन ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी – गुप्तेश्वर कुमार ,सहायक निदेशक ,जिला बाल संरक्षण इकाई मोतिहारी – धीरज कुमार आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!