मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने संयुक्त रूप से देवा मेला क्षेत्र का भ्रमण किया
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी ):

आयुक्त, अयोध्या मंडल अयोध्या राजेश कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या प्रवीण कुमार द्वारा जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के साथ देवा मेला क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया तथा सुरक्षा प्रबंध, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं, नियंत्रण कक्ष एवं अग्निशमन व्यवस्था आदि की स्थिति का जायज़ा लिया।
अधिकारियों ने मेला परिसर में तैनात पुलिस बल एवं प्रशासनिक कर्मियों को मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने तथा संपूर्ण व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित रहने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए गये।
निरीक्षण उपरांत आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने, पार्किंग एवं ट्रैफिक प्रबंधन को सुव्यवस्थित रखने, मेला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखने तथा समन्वयात्मक कार्यशैली अपनाने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़े
यूपी की प्रमुख खबरें : योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया
किशोर दा की जादुई आवाज ने बॉलीवुड को दिए अनमोल नगीने
भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला है
सिसवन की खबरें : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया


