सीवान जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में संपन्न हुई
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में माननीय सांसद, महाराजगंज श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अध्यक्षता में आहूत की गई।
माननीय सांसद महाराजगंज एवं सोवान तथा विधानमंडल के माननीय सदस्य गणों को पौधा देखकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात माननीय अध्यक्ष महोदय एवं माननीय सदस्य गणों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैठक की औपचारिक शुरुआत की गई।
तत्पश्चात माननीय सांसद एवं माननीय सदस्यगणों ने भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
पुनः सभी माननीय के द्वारा डॉ भीमरावअंबेडकर जी के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाया गया।
इसके उपरांत माननीय अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित माननीय विधानमंडल सदस्य गण, जनप्रतिनिधिगणों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगणों, सभी कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंतागण को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल विवाह के खिलाफ से संबंधित शपथ दिलाई ।
तत्पश्चात माननीय अध्यक्ष महोदय के अनुमति के पश्चात बैठक की शुरुआत की गई।

बैठक में सर्वप्रथम दिनांक 20 सितंबर 2025 को संपन्न हुए जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन पर अध्यक्ष महोदय के द्वारा समीक्षा प्रारंभ की गई।
समीक्षा के क्रम में माननीयअध्यक्ष महोदय के द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारी गणों को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए रचनात्मक एवं विकासात्मक कार्य को तीव्र गति से करने का निर्देश दिया गया।
माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस कार्य हेतु गांव-गांव में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया गया।
जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सही तौल वाले अनाज की बोरी उपलब्ध कराने पुख्ता व्यवस्था करने हेतु सख्त निर्देश अध्यक्ष महोदय द्वारा दिया गया।
प्रखंडों में नये राशन कार्ड बनाने से संबंधित सभी लंबित कार्यों को तीव्र गति से निपटारा करने का निर्देश दिया गया।
एजेंडा में शामिल जर्जर सड़कों की समीक्षा के क्रम में माननीय अध्यक्ष महोदय ने प्राथमिकता के तौर पर उल्लेखित सड़कों को नए सिरे से बनाने अथवा मरम्मती करवाने में प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
जिला के सभी नगर पंचायत में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु किए गए कार्यों की जिला स्तरीय जांच करवाने का निर्देश जिला पदाधिकारी सिवान को माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिया गया।

विद्यालयों में पेयजल की आपूर्ति हेतु कराए गए बोरिंग के गहराई की जांच कराने हेतु भी जिला स्तरीय टीम गठित करने का निर्देश माननीय अध्यक्ष के द्वारा जिला पदाधिकारी सिवान को दिया गया।
बैठक में माननीय सांसद सिवान श्रीमती विजयलक्ष्मी देवी, माननीय विधान पार्षद श्री वीरेंद्र नारायण यादव, माननीय विधायक गोरियाकोठी,दरौली, महाराजगंज, बड़हरिया,जिरादेई, जिला परिषद अध्यक्ष सिवान के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, सभी कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता गण,नगर परिषद सिवान एवं सभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गण ,सभी प्रमुखगण, सभी नगर पंचायत के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।

