बदमाशो ने युवक के मुंह में गोली मार की हत्या, गांव में मातमी सन्नाटा

बदमाशो ने युवक के मुंह में गोली मार की हत्या, गांव में मातमी सन्नाटा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

*पुलिस ने छह लोगों को नामजद करते हुए दर्ज की प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )

 

सीवान जिले केबड़हरिया थाना क्षेत्र के हलीम टोला गांव में बदमाशों ने एक युवक को घर बुलाकर मुंह मे गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक थाना क्षेत्र के सियाड़ी कर्ण निवासी जवाहर यादव के पुत्र उपेंद्र यादव 34 वर्ष बताया जाता है। घटना के बारे में बताया जाता है कि बदमाश सोमवार की करीब आठ बजे रात को उपेंद्र यादव को उसके घर सियाड़ी कर्ण से बाइक से हलीम टोला गांव ले गए। जहां देवराज ठाकुर के घर के आगे बासवाड़ी के समीप फिल्मी स्टाइल में मुँह में पिस्टल डालकर  गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। गोली की आवाज सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं घटना स्थल के आसपास के लोग अपने आपने घरों को छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना को पाकर थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई राजेश कुमार, एएसआई संतोष कुमार कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उसके थोड़ी देर बाद एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय,एसडीओ रामबाबू बैठा, आंदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार आदि पुलिस बल के साथ पहुंच गये। इधर घटना की खबर को पाते ही मृतक के परिजन सहित सियाड़ी कर्ण गांव के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नाराजगी ज़ाहिर करते हुए पुलिस को शव को उठाने से मना कर दिया। बाद में एसडीपीओ जीतेंद्र पांडेय के ग्रामीणों को समझा-बूझाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. इधर बड़हरिया थाने की पुलिस रातभर हलीम टोला में कैंप करती रही। और मंगलवार को पुलिस ने हलीम टोला का दिनभर गश्ती किया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस के गिरफ्त से बाहर बताए जाते हैं।
इसके घटना के पहले भी कैलगढ़ बाजार, लकड़ी दरगाह के आसपास के क्षेत्रों में अनेक बार गोली चलने की घटना हो चुकी है। इस क्षेत्र में हमेशा भय कायम रहता है।
लेकिन उन बदमाशो पर नकेल कसने में पुलिस बिल्कुल विफल रही है। इस क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप उतरती रही है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक शराब का कारोबार से जुड़ा हुआ था। इसलिए पुलिस इस पहलू पर नजर बनाये हुए है।
आपराधिक घटनाओं और शराब के मामले में काफी आगे है क्षेत्र
आपराधिक घटनाओं में कैलगढ़, ज्ञानीमोड, लकड़ी दरगाह, के आसपास सीमावर्ती क्षेत्र आपराधिक घटनाओं का हब बनता नजर आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कैलगढ़ बाजार, लकड़ी दरगाह और उसके आसपास अनेको बार गोली की वरदात हो चुकी है। लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस कुम्भ करण की नीद सोई हुई है। अनेकों बार बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि त्रिलोकाहाता पुलिस चौकी होकर इस इलाके में शराब आती रही है। मृतक चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था।उसको दो बेटे हैं। मृतक के भाई जयप्रकाश यादव के आवेदन पर पुलिस लक्ष्मण  प्रसाद और विकास प्रसाद सहित छह को नामजद करते बड़हरिया थाना कांड संख्या-73/21 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया। मृतक की चीख-चीत्कार से पूरे गांव में मातम है।

यह भी पढ़े 

लखीसराय में अधेड़ दुकानदार ने 6 बच्चियों से किया दुष्कर्म.

बिहार के अस्पताल में इलाज करा रहे तीन कैदियों की मौत.

बिहार वुमेंस फुटबॉल लीग में मोतिहारी व सीवान के बीच होगी फाइनल भिड़ंत.

बिहार विधानसभा में बवाल, RJD विधायक हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजे गए अस्पताल.

पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, तेजस्वी व तेजप्रताप हिरासत में

Leave a Reply

error: Content is protected !!