Breaking

जो अपने प‍िता की इज्जत नहीं कर सका, वो…-अजय राय

जो अपने प‍िता की इज्जत नहीं कर सका, वो…-अजय राय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सपा प्रमुख अखिलेश सादव के ‘चिरकुट नेता’ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने पलटवार क‍िया है। अजय राय ने कहा, ”जो व्यक्ति अपने पिता की इज्जत नहीं कर पाया, वह हम जैसे साधारण लोगों का क्या सम्मान करेगा?” बता दें, मध्‍य प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा में व‍िवाद जारी है। अखि‍लेश ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया है।

जनता देख रही है क‍ि बीजेपी के साथ कौन है: अजय राय

अजय राय ने कहा, “अखिलेश यादव जी, जनता देख सकती है कि बीजेपी के साथ कौन है। घोसी उपचुनाव में हमने उन्हें (सपा) समर्थन दिया और वे जीत गए। उसी समय, उत्तराखंड में बागेश्वर उपचुनाव हुए।” उन्होंने वहां अपना उम्मीदवार खड़ा किया, लेकिन बीजेपी जीत गई और कांग्रेस हार गई। इससे पता चलता है कि कौन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की मदद कर रहा है। एमपी में भी यह साबित हो जाएगा। अगर एसपी को लगता है कि बीजेपी को जीतने से रोकना चाहिए, तो उन्हें कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए। मैंने दे दिया है मेरे खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्द पर कोई प्रतिक्रिया नहीं।”

अखिलेश यादव ने बीते गुरुवार को कहा था क‍ि कांग्रेस धोखेबाज है, मध्य प्रदेश में गठबंधन को सीट देने के आश्वासन के बाद भी मुकर गए। यह पता होता कि आइएनडीआइए विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं करेगी तो हम अपने नेताओं को वार्ता के लिए भेजते और न ही उनके नेताओं के फोन ही उठाते। इसका मतलब यही है कि दूसरे दलों को बैठाकर कांग्रेस बेवकूफ बना रही है। जैसा व्यवहार किया, वही हम भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वरिष्ठ नेताओं (पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व कमलनाथ) ने समाजवादी पार्टी के नेताओं से रात एक बजे तक चर्चा की। हमारे आंकड़े देखकर छह सीटों का आश्वासन भी दिया, लेकिन जब सूची जारी की तो समाजवादी पार्टी शून्य रही। कांग्रेस ने गठबंधन में सीटें न देकर हमें धोखा दिया है। उत्तर प्रदेश व केंद्र के लिए भविष्य में गठबंधन की बात आएगी तो हम भी सोंचेंगे।

अखि‍लेश ने अजय राय को बताया था ‘च‍िरकुट टाइप के नेता’

अखि‍लेश ने कहा था क‍ि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं। क्या वह पटना व मुंबई की बैठक में थे। उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए। ऐसा बोलने वाले कांग्रेसी भाजपा से मिले हुए हैं। कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि अपने चिरकुट टाइप के छोटे नेताओं से हमारी पार्टी के लिए कोई बयान न दिलवाएं।

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (आईएनडीआईए) में तनातनी खुलकर सामने आ रही है। पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान और फिर एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की अखिलेश पर टिप्पणी। कांग्रेस नेताओं के बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपने तेवर दिखा दिए। हालांकि, अब कांग्रेस के तेवर अब नरम पड़ते नजर आ रहे हैं।

एमपी में सीटों के बंटवारे पर बिगड़ी बात!

दरअसल, मध्य प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के नेता आमने-सामने आ गए हैं। अखिलेश यादव ने सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। एक बयान में अखिलेश ने कहा, ‘कांग्रेस को जब समर्थन की जरूरत थी, उस समय सपा ने उसका समर्थन किया, जिस समय कांग्रेस के नेताओं से बात हुई उस समय मैंने कहा था कि जो हमसे सहयोग लेना चाहो ले लो, हम भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे।’

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!