जिसे मिली थी महिला का ध्यान रखने की जिम्मेदारी वो ही करने लगा छेड़छाड़.

जिसे मिली थी महिला का ध्यान रखने की जिम्मेदारी वो ही करने लगा छेड़छाड़.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

रेलवे के लाख दावों के बावजूद ट्रेन पर अकेले सफर करने वाली महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। ट्रेन में एक महिला यात्री के साथ छेड़खानी हुई है। वह 26 जून को यशतंवपुर-हावड़ा स्पेशल से यशवंतपुर से हावड़ा आ रही थीं। छेड़खानी किसी और ने नहीं बल्कि यात्रियों की सहायता के लिए ट्रेन में तैनात पेंट्रीकार के मैनेजर ने ही की।

महिला के धनबाद निवासी रिश्तेदार ने मामले की शिकायत आईआरसीटीसी और आरपीएफ से की है। महिला की रिश्तेदार स्वयं आईआरसीटीसी में कार्यरत हैं। पीड़िता के आईआरसीटीसी कर्मी रिश्तेदार ने पेंट्रीकार के मैनेजर वीके मिश्रा को फोन कर कहा था कि वे उनका ख्याल रखें।

आईआरसीटीसीकर्मी के फोन करने के बावजूद पेंट्रीकार मैनेजर वीके मिश्रा ने युवती के साथ छेड़खानी की। मैनेजर ने यात्री से कहा कि उन्हें ट्रेन के वेंडर को किसी चीज का ऑर्डर देने की जरूरत नहीं है। जो सामान चाहिए, सीधे उन्हें बताएं। चिकनी-चुपड़ी बातों में उलझा कर मैनेजर ने महिला यात्री का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया।

यात्रा के दौरान मैनेजर ने व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजते रहा। उसने व्हाट्सएप पर ‘आई लव यू’ लिख कर भेजा। महिला ने किसी मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया तो वह एस-4 बोगी के 38 नंबर पर पहुंच गया और पूछने लगा कि वह मैसेज का जवाब क्यों नहीं दे रही है। बार-बार मैनेजर महिला यात्री को पेंट्रीकार बुला रहा था।

मैनेजर ने यात्री से खाने के पैसे नहीं लिए, उल्टा उसे एक हजार रुपए दे रहा था। यात्री ने रुपए लेने से मना किया और पूरे मामले की जानकारी अपने धनबाद निवासी रिश्तेदार को दी। आईआरसीटीसी में कार्यरत उनके रिश्तेदार ने कॉरपोरेशन के वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है।

राठौर सर्विस से जुड़ा है पेंट्रीकार मैनेजर
पीड़ित महिला के रिश्तेदार ने बताया कि यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल पूर्वी जोन की ट्रेन है। इस ट्रेन में खानपान का जिम्मा आईआरसीटीसी ने राठौर सर्विस नामक कंपनी को दे रखा है। आरोपी पेंट्रीकार मैनेजर वीके मिश्रा राठौर सर्विस से ही जुड़ा है।

राठौर सर्विस ने सोमवार को आईआरसीटीसी के अधिकारियों को बताया कि कंपनी ने वीके मिश्रा को निकाल दिया है। हालांकि पीड़ित पक्ष इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। उनकी मांग है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। इस संबंध में यशवंतपुर व हावड़ा आरपीएफ पोस्ट को भी जानकारी दी गई है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!