“जो मनुष्य जीवन भर भगवान का नाम लिए रहता है, वही मरणासन्न पर देहांत के समय भगवान का नाम लेता है”

“जो मनुष्य जीवन भर भगवान का नाम लिए रहता है, वही मरणासन्न पर देहांत के समय भगवान का नाम लेता है”

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

” जो मनुष्य जीवन भर भगवान का नाम लिए रहता है, वही मरणासन्न पर देहांत के समय भगवान का नाम लेता है , नही तो, जो मनुष्य जीवन भगवान या पूजा पाठ से रहता, उसे मरण के समय भयानक वेदना होती है और वह चाह कर भी भगवान का नाम नही ले पाता l ”

उक्त बातें सिधवलिया प्रखंड के चांदपरना गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्रांगण में आयोजित हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में प्रवचन देती उत्तरप्रदेश की कथा वाचिका शशि प्रभा जी ने कही l

 

उन्होंने कहा कि राजा हिमांचल यज्ञ कराया जिसमे अपने दामाद भगवान शिव को न बुलाने पर नाराज सती ने यज्ञ हवन में कूद अपनी जान दे दी l परन्तु मरते वक्त सती ने भी भगवान शिव को याद कर रोई और उन्हे पश्चाताप हुआ कि पति के मना करने के बावजूद नही मानी l उन्होंने भीष्म पितामह की कथा सुनाते हुए कहा कि भीष्म पितामह ने भी जीवन भर भगवान का नाम लिया जिसका प्रमाण है कि तीर के मरणासन्न पर पड़े रहने पर भगवान कृष्ण को भी उनके समक्ष आना पड़ा l

कथा वाचिका शशि प्रभा ने परमहंश पंथ से जुड़े उनके अनुयायी सनातन गोस्वामी ने भी भगवान की पूजा पाठ किया और वृद्ध होने तक विवाह नही कर भगवान की उपासना करते रहे l जिसका परिणाम है कि उनके अंतिम समय में थक जाने के बाद भगवान ने बालक के रूप में शिष्य बनकर उनकी सेवा की l ” हरि नाम गाके, अपना जीवन बना ले रे पगला ” भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया l प्रवचन के प्रथम चरण में समाज सेवी हरिकेश सिंह और सेविका अंजू देवी ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया l मौक़े पर ,किशोर सिंह, रितेश पाण्डेय,रामेश्वर सिंह,सहित अन्य श्रोता शामिल थे l

 

25 लीटर देशी शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के बिशुनपुरा कोठी गांव में छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब बरामद किया l वहीं, अबैध शराब विक्रेता दो आरोपी पुलिस देख फरार हो गए l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बिशुनपुरा कोठी गांव के चंदन कुमार और लक्ष्मीना देवी के छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब बरामद किया परन्तु पुलिस को देखकर उक्त दोनो आरोपी फरार हो गए l पुलिस ने उक्त दिनों आरोपियों पर प्राथमिकी कर मामले की छान बीन कर रही है l

 

 

बरौली में विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

महम्मदपुर उत्पाद पुलिस ने बुधवार की देर रात बरौली थाना क्षेत्र के कहला पुल के पास छापेमारी कर 12 लीटर 960 ग्राम विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। उत्पाद अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। मौके से पकड़े गए दो व्यक्तियों में से एक नाबालिग है, जिसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिवान स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

दूसरे आरोपी की पहचान बरौली निवासी प्रताप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई शराब तस्करी पर नकेल कसने के अभियान के तहत की गई। अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े

 सिसवन की खबरें : शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

धमकी देकर बुरे फंसे RJD एमएलसी सुनील सिंह

बाबरी का बदला लेने की ऐसी थी योजना

दिल्ली ब्लास्ट केस में 32 कारों से आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ है

जल्द ही उन्हें सबक सिखाया जाएगा- जैश का पोस्टर

श्रीनगर में जैश की धमकी वाला पोस्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!