पुरुष हॉकी टिम के कांस्य पदक जितने पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाडियों ने केक काट मनाया जश्न 

पुरुष हॉकी टिम के कांस्य पदक जितने पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाडियों ने केक काट मनाया जश्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):/

 

टोक्यो ओलंपिक 2020 में आज भारत ने जर्मनी को हराते हुए कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया। इस खुशी में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी लक्ष्मीपुर, मैरवा में खिलाड़ियों ने केक काट जीत का जश्न मनाया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। इस जीत के जश्न में शामिल हॉकी सिवान के संयोजक संजय पाठक ने बताया कि 41 वर्षों के बाद ओलंपिक में हमारे भारतीय खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर हमारे देश को गौरवान्वित किया है तो उन खिलाड़ियों के नाम एक जश्न तो बनता ही है। इस अवसर पर एकेडमी की खिलाड़ियों में पुतुल कुमारी,सलमा खातून, ममता कुमारी ,रश्मि मुंडा, प्रिया कुमारी, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी खुशबू कुमारी ,रूबी कुमारी ,सोनाली कुमारी, शिबू कुमारी ,गुल्ली कुमारी ,अंशु कुमारी, रोशनी कुमारी, रागिनी कुमारी, पिंकी कुमारी ,निशा कुमारी, सिमरन परवीन, निकी कुमारी कुशवाहा,निकी राजभर,अंजलि कुमारी,शिवांगी कुमारी,प्रियान्जली राय ,कोच विवेक कुमार सिंह सहित दर्जनों खिलाड़ी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए केक काटकर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में भारतीय हॉकी टीम के जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर हॉकी सिवान के संयोजक संजय पाठक ने कहा कि सिवान जिले के जो भी खिलाड़ी हॉकी खेल में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वे मुझसे सम्पर्क कर खेल प्रारम्भ कर सकते हैं ।यह हमारा राष्ट्रीय खेल है और इसमें अपार सम्भावना है ।तेज तर्रार खिलाड़ियों के लिए बिहार सरकार द्वारा स्थापित एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र तथा भारत सरकार के भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्रों,आर्मी ब्वॉयज़ सहित विभिन्न एकेडमी मे दाखिला मिल सकता है ।सिवान जिले में पिछले वर्षों में एक सब जूनियर ब्वायज स्टेट चैम्पियनशिप तथा दो सब जूनियर गर्ल्स स्टेट चैम्पियनशिप आयोजित किया जा चूका है ।कई लड़किया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी बिहार टिम में शामिल हो चुकी हैं तथा पन्जवार गाँव में संचालित मैरिकॉम हॉकी एकेडमी की चार लड़कियाँ बिहार सरकार द्वारा संचालित एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र पटना में भी प्रशिक्षण ले रही हैं ।सिवान जिले के जिरादेइ के परिवर्तन केंद्र,हसन पूरा प्रखंड के उच्च विद्यालय सहूलि तथा रघुनाथपूर प्रखंड के पन्जवार गाँव में इस खेल के विकास हेतू राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप का आयोजन हॉकी सिवान द्वारा किया जा चुका है । सिवान जिला में हॉकी की स्थापना तत्कालीन हॉकी इंडिया के महासचिव मुस्ताक अहमद ने 2016 में  राजपुर रघुनाथपूर प्रखंड में किया था ।कोविड के कारण अभी सभी खेल गतिविधियाँ डेढ़ साल से बन्द हैं ।यह संकट समाप्त होते ही पुन:इस खेल के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास किया जाएगा ।इस खेल के लिए हमारे पास मैदान तो नहीं है फिर भी सिमित संसाधनों के बल पर बच्चों को तैयार कर उचित प्लेटफॉर्म अवश्य ही उपलब्ध कराया जाएगा ।

यह भी पढ़े

सीवान के महाराजगंज में बेखौफ अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत,दो की हालत गंभीर.

मनरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप का हुआ आयोजन

जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!