पांच हजार की घूस लेते आवास सहायक को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुई कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार की शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए भोजपुर जिला के तरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार से चकिया पंचायत के आवास सहायक मनीष कुमार को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुई गिरफ्तारी ? प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की तीसरी किस्त जारी करने के नाम पर आवास सहायक मनीष कुमार लाभुक से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। लाभुक फतेहपुर निवासी रामजी सिंह ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की। शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
लाभुक पहले ही 5 हजार रुपये घूस दे चुका था। यह निगरानी ब्यूरो की लगातार दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले 10 जुलाई को पीरो में राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया था।
इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी गौतम कृष्ण ने किया। टीम में इंस्पेक्टर नजीमुद्दीन, पीटीसी मनोज, एएसआई रविशंकर और सिपाही पंकज कुमार राम शामिल थे। साथ ही डीएसपी विपुल कुमार, शैलेन्द्र शुक्ला और कुमार रितेश ने भी इस पूरी कार्रवाई में मार्गदर्शन किया।
यह भी पढ़े
1000 रुपए में किराए पर लिया था हथियार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पटना पुलिस ने धर दबोचा
कटिहार पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
रेणुबाला सहाय की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण
गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में जन्में नवजात को प्रेमी ने गला घोंटकर दफनाया, प्राथमिकी दर्ज
कोलकाता मेट्रो का नया अध्याय: 9 लाख से अधिक यात्री करेंगे हर दिन सफर