उत्तर प्रदेश में 27764 स्कूल बन्द करना टारगेट है ,जिसमें पहली सूची में 5000 बेसिक स्कूल चुने गये हैं
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
अभी 50 बच्चे वाले स्कूल लिए गये हैं। इसके बाद 70 वाले ,फिर 100 संख्या वाले बन्द होंगे। पहली सूची का ट्रायल बिना गतिरोध सफल रहा तो अगली सूची में किस किस गांव में स्कूल बन्द होंगे। सबका नंबर आयेगा। जो सोच रहे हैं कि हमारे गांव का स्कूल बन्द नही हो रहा अत: हम विरोध क्यों करें ।
अगले की बारी में दूसरे भी अपना मुंह बन्द रखेंगे। बच्चों के अभिभावक व सभी ग्राम शिक्षा समितियां व विद्यालय प्रबन्ध समितियां बच्चों के भविष्य के प्रति गम्भीरतापूर्वक विचार करें। बन्द हो रहे स्कूलों के लिए आवाज उठायें। आपकी खामोशी आपके बच्चों के लिए हानिकारक होगी।
अपने बच्चों को शिक्षित बनायें ताकि उनमें सही और गलत पहचानने की योग्यता आ सके।
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 जो संविधान के मौलिक अधिकार में है जिसमें कहा गया कि सब पढ़े सब बढ़े ।अत: एक किमी.पर पर स्कूल खोले जायेंगे। संविधान के प्रविधान के बिरुद्ध स्कूल बन्द करना ,मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।
संविधान बचाये,मनमानी न हो पाये।डा.भीमराव अम्बेडकर ने कहा था। शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा। जो लोग चाहते हैंकि आपका बच्चा दहाड़ न पाये,मिमियाता रहे ,उन्हे समय पर आपका उत्तर चाहिए। देश की आबादी तेजी से बढ़कर 145 करोड हो गई तो फिर किसी स्कूल में बच्चे कम क्यों रह गये। शिक्षा की नीतियां गलत हैं या क्रियान्वयन करने वाले गलत हैं।बच्चों के भविष्य से समझौता नहीं होना चाहिए।
शिक्षा के मौलिक अधिकार छीनने वाली हर कार्यवाही का संविधान के दायरे में बिरोध जरूर करें। कई ग्रामों के लोग जिला स्तरीय अधिकारियों के समक्ष बिरोध जताने पहुंच रहे हैं। कई लोग गलत तरीके से गलत तर्कों से स्कूल बन्द करने को सही ठहराने में लगे हैं ऐसे लोगों से सावधान रहें।
यह भी पढ़े
संपूर्ण अनुसूचित समाज का अपमान लालू प्रसाद जी ने किया है – मंत्री मंगल पांडेय
सरस्वती आपके जीवन में बिराजमान होगी तो लक्ष्मी अपने आप आपके घर में आ जायगी : मंगल पांडेय
मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार
मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार
न सिम, न सोशल मीडिया…फिर भी 400 करोड़ का गेम!
हार के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है