दो दिवसीय हरिहर महोत्सव- 2025 का पर्यटन विभाग सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने किया विधिवत उद्घाटन

दो दिवसीय हरिहर महोत्सव- 2025 का पर्यटन विभाग सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने किया विधिवत उद्घाटन

हरिहर नाथ कॉरिडोर के निर्माण का कार्य शीघ्र होगा प्रारंभ, निर्धारित समय सीमा में पूरा कराया जाएगा निर्माण: मंत्री

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):

 

बिहार के पर्यटन विभाग द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर हरिहर नाथ कॉरिडोर को विकसित करने की योजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लगभग 600 सौ करोड़ रुपए की लागत से हरिहर नाथ कॉरिडोर का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है। इससे जुड़ी हुई सभी तरह की प्रक्रिया को पूरा कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा, निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत इसका निर्माण भी पूरा किया जाएगा। उक्त बातें पर्यटन विभाग सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला- 2025 के दौरान दो दिवसीय हरिहर नाथ महोत्सव के विधिवत उद्घाटन के दौरान कही।

वहीं सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने संबोधन में हरिहर नाथ कॉरिडोर की रूप रेखा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा प्राधिकृत विशेषज्ञ एजेंसी द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है, कार्य की समाप्ति के बाद समयबद्ध तरीके से पूरी परियोजना को धरातल पर उतारा जाएगा। इस अवसर पर सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित हरिहर नाथ मंदिर प्रबंधन के सदस्यगण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मालूम हो कि बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में सारण जिला प्रशासन के द्वारा दो दिवसीय हरिहर नाथ महोत्सव का आयोजन- 01 एवं 02 दिसंबर की अवधि में बाबा हरिहर नाथ मंदिर के समीप सोनपुर में किया गया है। जिसका विधिवत उद्घाटन पर्यटन विभाग सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस महोत्सव का उद्घाटन किया गया।

यह भी पढ़े

छपरा-सोनपुर रेल खंड पर एक युवक का मिला शव, गांव में फैली सनसनी

सारण पुलिस ने सोनपुर मेला क्षेत्र में संचालित विभिन्न थियेटरों में छापामारी कर 5 नाबालिगों को कराया मुक्त

जिला पदाधिकारी, सिवान डॉ आदित्य प्रकाश ने जिला कोषागार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

सीवान डीएम  ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सीवान का किया औचक निरीक्षण 

अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए सख़्त नियम क्यों ज़रूरी हैं?

रघुनाथपुर : टारी में बंद घर से 30 लाख के संपत्ति की हुई चोरी,शादी समारोह में दिल्ली गया था परिवार

पूर्व जिला पार्षद स्व. आशुतोष कुमार सिंह की 61वीं जयंती मनायी गयी

सिधवलिया की खबरें :  शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!