सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान को लेकर नहीं थम रहा बवाल

सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान को लेकर नहीं थम रहा बवाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, कांग्रेस ने बड़ी गहरी साजिश की है इस देश को तोड़ने की. भारत की ताकत उसकी सांस्कृतिक विविधता, एकता और अखंडता है. उस पर नस्लभेदी और रंगभेदी टिप्पणी कर कांग्रेस ने पूरे देश को कमजोर करने की कोशिश की है.

सैम पित्रोदा ने क्या दिया था विवादित बयान

सैम पित्रोदा ने एक पॉडकास्ट में कहा था, हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एक साथ रख सकते हैं, जहां पूरब में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद गोरे जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं. उन्होंने कहा था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम सभी भाई-बहन हैं. हम अलग-अलग भाषाओं, अलग-अलग धर्मों, अलग-अलग रीति-रिवाजों, अलग-अलग खान-पान का सम्मान करते हैं. इससे पहले कुछ खबरों में पित्रोदा के हवाले से कहा गया था कि उन्हें यह बात परेशान करती है कि पूरा देश राम मंदिर पर अटका हुआ है.

 इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

सैम पित्रोदा के इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट डालकर दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया है.

क्यों विवाद में हैं सैम पित्रोदा

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सैम पित्रोदा ने एक पॉडकास्ट में कहा था, हम 75 साल से बहुत सुखद माहौल में रह रहे हैं, जहां कुछ लड़ाइयों को छोड़ दें तो लोग साथ रह सकते हैं. पित्रोदा ने कहा, हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं. जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे लगते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर के लोग गोरों और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे लगते हैं. उन्होंने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सभी भाई-बहन हैं. भारत में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के रीति-रिवाज, खान-पान, धर्म, भाषा अलग-अलग हैं, लेकिन भारत के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.

सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- मुझे गुस्सा आ रहा

तेलंगाना में प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आज गुस्से में हूं. अगर कोई मुझे गाली देता है तो मुझे गुस्सा नहीं आता. मैं बर्दाश्त कर सकता हूं. लेकिन शहजादे (राहुल गांधी) के दार्शनिक (सैम पित्रोदा) ने इतनी बड़ी गाली दे दी, जिससे मुझे गुस्सा आ गया है. मोदी ने पूछा, क्या मेरे देश में त्वचा के रंग के आधार पर लोगों की क्षमता तय होगी?

पीएम मोदी ने पित्रोदा की टिप्पणियों को ‘नस्ली’ बताते हुए कहा कि लोग त्वचा के रंग के आधार पर देशवासियों का अपमान करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेंगे. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें अब समझ में आया कि कांग्रेस राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को इसलिए हराना चाहती थी क्योंकि उनकी ‘त्वचा का रंग काला है. पित्रोदा की कथित टिप्पणी पर मचे विवाद के बीच मोदी ने पूछा, क्या मेरे देश में त्वचा के रंग के आधार पर लोगों की क्षमता तय होगी? उन्होंने पूछा, शहजादे को त्वचा के रंग के इस खेल की अनुमति किसने दी?

हिमंत बिस्वा सरमा ने पित्रोदा वाले बयान पर कांग्रेस पर हमला बोला

असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, आज मैंने सैम पित्रोदा का बयान देखा. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं. ये हमें दुख देने वाला बयान है. चाइनीज के साथ हमारी समानता ढूंढकर पता नहीं वो क्या साबित करना चाहते हैं. राहुल गांधी के आस-पास जो भी लोग रहते हैं, नॉर्थ ईस्ट को देखने का उनका तरीका बहुत गलत है. राहुल गांधी और उनके आस पास के लोग नॉर्थ ईस्ट का अपमान करते ही रहते हैं. मैं सैम पित्रोदा को कहना चाहता हूं कि नॉर्थ ईस्ट के लोग गर्वित भारतीय हैं.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, सैम पित्रोदा का बयान उनका नहीं राहुल गांधी का बयान है

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, सैम पित्रोदा का बयान उनका नहीं राहुल गांधी का बयान है. वे वही बोलते हैं जो राहुल गांधी चाहते हैं. सैम पित्रोदा के बयान से महात्मा गांधी की आत्मा दुखी हो रही होगी, रो रही होगी. मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करूंगा कि ऐसे बयानों को देश के खिलाफ मानते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ, इनकी पार्टी के खिलाफ, ऐसी सोच के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

Leave a Reply

error: Content is protected !!