डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से सावधानी बरतने की है जरूरत

डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से सावधानी बरतने की है जरूरत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर के अनुकूल मौसम होने पर मच्छर लगने हो जाते हैं शुरू: सिविल सर्जन
डेंगू वाले मच्छरों को बढ़ाने में एसी, कूलर औऱ फ़्रिज की भूमिका महत्वपूर्ण: डीएमओ

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):


राज्य के पूर्वांचल इलाकों में लगातार हो रही बेमौसम बरसात के कारण वातावरण में थोड़ी से शुष्कता आ गई है। लेकिन बरसात के समय लोगों के रहने वाले स्थानों पर अनावश्यक रूप से जल जमाव की समस्या उत्पन्न होने लगती है। लिहाज़ा स्थिर पानी से ही कीटाणुओं का जन्म होता है जो विभिन्न बीमारियों को बढ़ावा देते हैं। बरसात के मौसम में मुख्य रूप से मच्छर जनित रोगों जैसे: डेंगू व चिकनगुनिया के बढ़ने का खतरा ज्यादा हो जाता है। मच्छरों से होने वाले इन रोगों से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। डेंगू व चिकनगुनिया की बीमारी एडीज मच्छर के काटने से फैलती है जो जलजमाव होने के कारण पनपता है। बरसात के अलावा बेमौसम बारिश की स्थिति में लोगों को इसके प्रति ज़्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता होती है।

डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर के अनुकूल मौसम होने पर मच्छर लगने हो जाते हैं शुरू: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा का कहना है कि डेंगू से बचाव के लिए हर शख्स का जागरूक होना जरूरी होता है। घर में या घर के आसपास बरसात के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई हो तो फ़िर यह डेंगू बुखार के लिए आमंत्रण का स्वरूप है। आजकल का मौसम भी डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर के अनुकूल है। मौसम ठंडा होने पर मच्छर लगने शुरू हो जाते हैं। लिहाजा दिवाली तक विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। घर में मच्छर रोधी स्प्रे सहित सफाई करते रहें। छोटे-छोटे नौनिहालों का शरीर पूरी तरह कपड़े से ढकने की जरूरत होती है। घर से बाहर खेलने के लिए भेजना हो तो हाथ व पैरों पर मच्छर रोधी क्रीम लगाने के बाद ही भेजने का प्रयास करना चाहिए। ताकि बच्चों की जिंदगी सुरक्षित एवं बीमारियों से राहत मिले। रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए। इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर इस बीमारी के उपचार में पारासिटामोल सबसे बेहतर दवा है। यदि किसी व्यक्ति को पूर्व में डेंगू हो चुका है तो उन्हें अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। वैसे व्यक्तियों को दोबारा डेंगू बुखार की शंका होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल से संपर्क करना चाहिए।

डेंगू वाले मच्छरों को बढ़ाने में एसी, कूलर औऱ फ़्रिज की भूमिका महत्वपूर्ण: डीएमओ
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आरपी मण्डल ने बताया डेंगू और मलेरिया जैसे वैक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए ज़िले में छिड़काव किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय और दूसरे विभागों की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को बचाव के प्रति जागरूक किया जाता है। डेंगू मच्छर संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। केवल दो फुट की ऊंचाई तक उड़ पाने वाला यह मच्छर साफ पानी में पनपता है। गंदे या चलते पानी में एडीज मच्छर अंडे नहीं देती हैं। इसके लिए थोड़ा सा यानी (एक चम्मच) पानी भी पर्याप्त होता है, एडीज मच्छर केवल दिन में ही काटता है। इसलिए घर के अंदर भी पूरे कपड़े पहनकर रहना चाहिए। अपने घरों या आसपास में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस तरह के मच्छरों को बढ़ाने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान कूलर, एसी और फ्रिज की ट्रे की भूमिका रहती हैं। क्योंकि इसी तरह के जगहों पर एडीज मच्छर अंडे देती हैं, इसलिए फ्रिज की ट्रे को भी नियमित रूप से साफ करते रहें। बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं और चिकित्सीय परामर्श लेने के बाद ही अपना इलाज़ करायें लेकिन अपनी मर्जी से दवा दुकान से दवा खरीदकर न खाएं। बल्कि चिकित्सक से उपचार करने के बाद ही दवा खाने चाहिए।

मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बातें:
-घर में साफ-सफाई पर ध्यान रखें और कूलर, गमले का पानी रोज बदलें।
-सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और दिन में मच्छर भागने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें।
-पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने एवं कमरों की साफ़-सफाई के साथ उसे हवादार रखें।
-आस-पास गंदगी जमा नहीं होने दें और गंदगी वाले स्थानों पर कीटनाशक का प्रयोग करें।
-खाली बर्तन एवं सामानों में पानी जमा नहीं होने दें और इकठ्ठे हुए पानी में किरोसिन तेल डालें।
-डेंगू के लक्षण मिलने पर तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।

 

यह भी पढ़े

गाइड लाइन के तहत दुर्गा प्रतिमा का हुआ विसर्जन

भगवानपुर हाट की खबरें :  झारखंड के मजदूरों के साथ मारपीट कर लूट की प्राथमिकी दर्ज

पोस्ट मास्टर का पासवर्ड नहीं मिलने से 17 दिन से उप डाक घर का कार्य बाधित

चार माह पूर्व विवाहिता की  संदिग्ध स्थिति में हुई मौत

24 को होने वाले स्मृति-ग्रंथ विमोचन समारोह को लेकर बैठकों का दौर जारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!