चार माह पूर्व विवाहिता की  संदिग्ध स्थिति में हुई मौत

चार माह पूर्व विवाहिता की  संदिग्ध स्थिति में हुई मौत
मृतका की मां ने लगाया दहेज हत्या का आरोप ।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले भेजा पोस्मार्टम में
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदपुर पंचायत के रामपुर पांडेय टोला गांव में बुधवार को एक नव विवाहित महिला की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई है । परिजन मौत शव को आंगन में लेटा घर छोड़ फरार हो गए है । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार दलबल के साथ स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टर्माटम में सदर अस्पताल सिवान भेज दिया है ।

 

मृत महिला रामपुर पांडेय टोला निवासी जगलाल साह की पत्नी रंजू कुमारी 22 वर्ष बताई जाती है । रंजू कुमारी की शादी इसी वर्ष 4 जून को हुआ था । रंजू का मायके भगवानपुर थाना क्षेत्र के नवा टोला है । रंजू के पिता चन्द्रमा साह माता मालती देवी सहित अन्य लोग घटना के सूचना पर पहुंचे । रंजू का शव देख सभी दहाड़ मार मार कर रोते देखे गए । चर्चा के अनुसार रंजु की मौत फांसी पर लटकने से हुई है । मौत होने के बाद ससुराल वालों ने शव को उतार आंगन में रख पुलिस के भय से फरार हो गए । यह भी चर्चा है कि शादी के बाद से रंजू ससुराल में कभी खुश नहीं रहती थी ।

मृतका की मां मालती देवी अपनी बेटी की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि ससुराल वालो ने दहेज में 50हजार रुपया तथा बाइक के लिए उसकी बेटी को मार डाला है । मृतिका के ससुर रामजी साह का निधन हो गया है । सास सुशीला कुंवर , पति एवं परिवार के सभी सदस्य फरार बताए जाते है ।

वहीं ग्रामीण एवं पुलिस हत्या एवं आत्म हत्या को लेकर अभी उलझी हुई है ।इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्रथम दृशय महिला की मौत आत्महत्या लग रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही बात सामने आएगी । समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी ।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: राजपुर मठिया में श्रीराम जानकी मंदिर पुनर्निर्माण हेतु  हुआ भूमिपूजन

सीवान :बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशान, सरसों व रबी की बुआई प्रभावित

बिहार विधानसभा ने सौ साल में देखे हैं इतिहास के कई दौर.

मौसम के तेवर अभी बने हुए है तल्ख,क्यों?

कोर्ट ने आर्यन, अरबाज और मुनमुन को बेल नहीं दी; हाईकोर्ट में भी अर्जी दाखिल नहीं हो पाई.

चर्चित मनीष हत्याकांड का ट्रायल दिल्ली हो सकता है शिफ्ट!

Leave a Reply

error: Content is protected !!