बिना हेलमेट पेट्रोल नही, सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट जरूरी

बिना हेलमेट पेट्रोल नही, सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट जरूरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

जिला में सघन वाहन चेकिंग अभियान के निदेेश,
दुर्घटानग्रस्त की मदद करने वाले को सम्मान
कागजातों की भी होगी जांच- जिला पदाधिकारी.

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

अगर आप हेलमेट नहीं पहनते हैं तो सावधान हो जाइए. सारण जिला प्रशासन इस बार एक अनोखा प्रयोग करने की ओर अग्रसर है. हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवारों को पेट्रोल पंप से पेट्रोल नही दिए जाने के काम को मूर्त रूप देने की तैयारी हो गई है.
उक्त निर्णय जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में मंगलवार को सारण समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्री समीर ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निदेेश दिए साथ ही  शहरी क्षेत्रो के साथ-साथ सुदूर क्षेत्रों में भी निरंतर सघन जाँच अभियान चलाने को निदेशित किया.

उन्होंने दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल सहायता करने वाले यथा अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्तियों को गुड समेरिटन के रूप में चिन्हित कर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सम्मानित करने की बात कही.

सड़क के समीप वाले विद्यालयों के आस पास विद्यालय प्रारंभ होने से पहले तथा बाद में तथा इसके अलावे दुर्घटना के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थलों पर भी Rumble Strip या 3D Zebra Crossing, साइनेज का निर्माण कराने के निदेश दिए.

दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द पुलिस को उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन को निदेश दिया ताकि वाहन दुर्घटना के मामलों में संबंधित आश्रितों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके.

उन्होंने सभी पेट्रोल पम्प के मालिकों के साथ बैठक कर बिना हेलमेट पहने मोटरसाईकिल चालकों के वाहन में पेट्रोल नहीं देने की पहल करने की बात कही.
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने  वालों पर जांच अभियान चला कर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निदेेश दिए.
बैठक में उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

डॉ0 सिताराम सिंह एसोसिएन ऑफ सर्जन के प्रदेश अध्यक्ष बने

कनाडा-भारत तनाव का सिख समुदाय पर क्या असर पड़ेगा ?

लाल बहादुर शास्त्री जयंती की सफलता हेतु बैठक का आयोजन

भोजपुरी के भागीरथ, सुप्रसिद्ध साहित्यकार पाण्डेय कपिल जी के जयंती पर बेर बेर नमन बा!

दीदीजी फाउंडेशन ने डॉ. आर. बी. अनुरागी को दिया डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

मुजफ्फरपुर में दोस्त ने दोस्त का किया अपहरण,  फिरौती में मांगी 20 लाख रूपया

सब्जी बेचकर कमाए लाखों करोड़ों रुपए जानिए कैसे

इलाज के दौरान गर्भवती महिला की हुई मौत, परिजनों ने चिकित्सक एवं नर्स के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई

Leave a Reply

error: Content is protected !!