बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश और ठंड रहेगी,क्यों?

बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश और ठंड रहेगी,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले रहा है. ठंड के तेवर सख्त हुए हैं. वहीं अब बारिश की भी संभावना बनी हुई है. पटना व आसपास के क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष अंतर आने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं, शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. दिन में बादल छाये रहने और कुछ एक जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार वर्तमान में चक्रवाती हवा दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर बनी हुई है और एक चक्रवाती परिसंचरण हरियाणा के आसपास बना हुआ है. इसके कारण मौसम में बदलाव हो रहे हैं.

सीमांचल में 10 डिग्री से नीचे गया पारा

सीमांचल में भी ठंड अब तेज होने लगी है. पूर्णिया जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अगले दो दिन भी ठंड से निजात के आसार नहीं है. शीत लहर से निजात नहीं मिल रही है. जन जीवन अस्त व्यस्त है. गुरूवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही लुढ़का रहा. धूप का दर्शन हो रहा है.

लेकिन बहुत तीखी नहीं है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार की माने तो पांच से 11 जनवरी के बीच रात के तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. शुक्रवार को सुबह के समय कुहासा छाया रहेगा. आसमान में बादल भी छाए रहने की संभावना है और बूंदा बांदी का आसार है. वहीं दिन में हल्के धूप भी खिलने की संभावना है.

उत्तर बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार के जिलों में अगले दो दिनों तक दिन का तापमान सामान्य के करीब रहने की संभावना जतायी गयी है. वहीं रात में ठंड बढ़ेगी. रिकाॅर्ड के अनुसार पिछले वर्ष 4 जनवरी को अधिक ठंड थी. दूसरी ओर पछुआ हवा की स्थिति बनी रहेगी. इधर धूप निकलने के बाद बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक चहल पहल बनी हुई थी. देर शाम तक दुकानों में भीड़-भाड़ की स्थिति बनी हुई थी.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!