सस्ते लोन का ऑफर देकर लूट लेते थे ये लोग, पुलिस ने बिछाया जाल और गिरफ्त में आ गए 8 साइबर अपराधी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव में एक बार फिर से साइबर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. जहां विभिन्न कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 मोबाइल, डाटा शीट और कई अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है.
डीएसपी प्रिया ज्योति के द्वारा बताया गया है कि वरीय अधिकारी के आदेश पर एक टीम गठन किया गया और छापामारी के दौरान गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान की गई है. जहां गिरफ्तार साइबर अपराधी कारू कुमार, सुमित कुमार, पिंटू कुमार झा, राहुल कुमार, विकास कुमार, विपिन कुमार, दिनेश कुमार और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
इन सभी साइबर अपराधियों के पास से छह मोबाइल, 22 पन्ना का डाटा शीट, एक कॉपी और अन्य कई सामान भी बरामद की गई है.8 साइबर अपराधी गिरफ्तार साइबर पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल मोबाइल के आधार पर छापेमारी कर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पास से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी साइबर अपराधी अपसढ़ गांव और वारसलीगंज के बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों से साइबर पुलिस पूछताछ कर रही हैं.
साइबर अपराधी फ्लिपकार्ट के ग्राहकों का डिटेल रखते हैं और उनके द्वारा किए गए ऑर्डर को तकनीकी कारणों से लेट डिलीवरी होने की बात पर उनसे समय पर डिलीवरी करवाने के नाम पर पैसों की ठगी करते थे.लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे साइबर अपराधी इसके अलावा साइबर अपराधी बजाज और घनी फाइनेंस के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी किया करता थे.
उन्होंने बताया कि अपराधियों के ठिकाने से ठगी करने की कई दस्तावेज भी बरामद हुई हैं, जिसकी जांच की जा रही हैं. लोगों को ठगी का शिकार बनाता है साइबर अपराधी बता दें कि जिले में साइबर अपराधियों का वारिसलीगंज, काशीचक और पकरीबरावां गढ़ माना जाता है. जो कि जिले के अन्य हिस्सों में भी फैल चुका है. साइबर अपराधी देश के विभिन्न हिस्से से लोगों को ठगी का शिकार बनाता है.
यह भी पढ़े
जीविका आश्रम में बसंतोत्सव और भारतीय जीवनशैली पर शिविर का होगा आयोजन
प्रमुख खबरें : सीमा पर तनाव के बीच भारतीय दूत ढाका तलब
प्रमुख खबरें : सीमा पर तनाव के बीच भारतीय दूत ढाका तलब
एक प्रेम कथा, जिसने हिला दिया था पूरा ब्रिटिश शासन!
बेंगलुरु में गायों के थन काटने पर हुआ बवाल
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिवार ने डॉक्टर विनय कुमार सिंह का किया अभिनंदन