ताले तोड़ घर में घुसें चोर चोरी कर जगहट होने पर फरार

ताले तोड़ घर में घुसें चोर चोरी कर जगहट होने पर फरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

फिर भी 45000रुपये व सामान लेकर हुए हुए चंपत

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

हैदरगढ़ बाराबंकी। नगर में बेखौफ चोरों के तांडव का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व में हुई कई घटनाओं के बाद बीती रात नगर के दशहरा बाग में स्थित एक घर में घुसे चोरों ने ताले पर ताले तोड़े और फिर 45000 रुपये नकद व सामान चुराकर जगहट होने पर फरार हो गए।इस प्रकार बेअंकुश चोरों की इस सीनाजोरी पर नगर वासियों की नींद हराम हो गई है। जबकि स्थानीय नगर की पुलिस मौज करती नजर आ रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक हैदरगढ़ नगर में बेखौफ चोरों का चोरी करो अभियान जारी है। अभी हाल के पूर्व के दिनों में चोरों ने दशहरा बाग के एक घर में घुसकर लाखों की चोरी की थी। जबकि इसी बीच चोर एक ही दिन में दो मोटरसाइकिल चुरा कर भी फरार हो गए थे। चोरी की ताजी घटना एक बार फिर दशहरा बाग निवासी आशीष तिवारी के घर में बीती रात घटित हुई है। घटनाक्रम के मुताबिक बेखौफ चोर आशीष के घर पहुंचे और उन्होंने सामने से गेट में लगे तालों को तोड़ डाला ।इसके बाद घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी से 45000 रुपये नगद एवं यहां पर रखा हुआ सामान तथा आशीष तिवारी के ऑफिस की चाबी को चुराया और उनके घर में ऊपर की ओर बढ़े! तभी बिजली जाने के कारण जगहट हो गई। जिसके चलते चोरों को मौके से भागना पड़ा। जब आशीष तिवारी एवं उनकी माता श्रीमती सुनीता तिवारी नीचे पहुंचे तो ताले टूटे देख कर वह सभी हक्का-बक्का रह गए। उन्होंने शोर मचाया तो तमाम पड़ोसी भी मौके पर जा पहुंचे।

घर की जांच पड़ताल करने पर पता चला कि चोर अपने साथ उपरोक्त नगद रुपए तथा सामान लेकर फरार हो जाने में सफल रहे हैं। स्थानीय नागरिकों एवं स्वयं आशीष तिवारी तथा श्रीमती सुनीता तिवारी का कहना है कि संभावतः चोरों की संख्या एक से ज्यादा थी । वह यदि ऊपर पहुंचते तो यह चोरी की घटना बड़ी घटना के रूप में भी सामने आ सकती थी? ज्ञातव्य हो कि दशहरा बाग में चोरी की हो रही घटनाओं की संख्या में यह एक और घटी घटना स्थानीय कोतवाली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर करारा तमाचा नजर आ रही है!

फिलहाल आशीष तिवारी ने कहा कि वह कोतवाली जाकर क्या करें! क्योंकि इससे पहले भी जिन घरों में चोरियां हुई हैं ।उन्होंने कोतवाली में जाकर सूचना दी लेकिन उसका नतीजा आज तक कुछ नहीं निकला है? बेखौफ चोर लगातार तांडव मचाए हुए हैं । इस दौरान चोरों के इस तरह से हैदरगढ़ नगर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से नगर वासियों की नींद हराम हो गई है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली पुलिस एवं हैदरगढ़ पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को इन घटी घटनाओं से कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है?

बॉक्स
श्री बाला  जी की दया से टल गई बड़ी घटना!

हैदरगढ़ बाराबंकी। बेखौफ चोरों की चोरी का शिकार हुए आशीष तिवारी एवं उनकी माता श्रीमती सुनीता तिवारी ने कहा कि यह श्री बालागिरी जी हनुमान जी की कृपा थी कि एक बड़ी घटना टल गई ।मां एवं पुत्र ने बताया कि इस समय वे बालागिरी हनुमान जी मंदिर में पुताई वगैरह का काम करवा रहे हैं।

मंदिर के काम का पैसा भी रखा था। लेकिन हनुमान जी के कार्य में लगा हुआ पैसा चोर नहीं ले जा सके। वही चोरों के घर में घुसने के दौरान जो बिजली गई अथवा कटी! वह श्री हनुमान जी की ही कृपा थी। क्योंकि बिजली की जाने से हम सभी लोग जग गए। अन्यथा यदि चोर ऊपर के मकान में दाखिल होते तो हमारे यहाँ एक बड़ी घटना घट सकती थी? श्री बालागिरी हनुमान जी महाराज की दया से ऐसी संभावित बड़ी घटना टल गई!

यह भी पढ़े

सीवान में थम नहीं रहा हत्‍याओं का दौर,  मैरवा में युवक की गोली मारकर हत्या

बाबा को खोजने का श्रेय उस दिन मुझे ही मिल गया होता-दामोदरचारी मिश्रा.

रूट केयर फाउंडेशन के द्वारा ब्रह्मा स्थान में मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

रूट केयर फाउंडेशन के द्वारा ब्रह्मा स्थान में मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!