समय पर दूसरी डोज लेने वाले किये गये पुरस्कृत

समय पर दूसरी डोज लेने वाले किये गये पुरस्कृत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

समय पर अपनी दूसरी डोज ले पायें पुरस्कार:
सभी प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित करते हुए वितरित किये जायेंगे पुरस्कार:

श्रीनारद मीडिया, सुपौल, (बिहार):


सुपौल जिले में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा डोज समय पर लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए समय पर अपनी दूसरी डोज लेने वालों को सरकार द्वारा पुरस्कृत करने की अनूठी पहल की गई है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था केयर इंडिया से भी सहयोग लिया जा रहा है। 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक यानि 5 सप्ताह तक चलने वाले इस इनामी योजना में प्रत्येक सप्ताह जिले के सभी प्रखंडों से 10 सांत्वना एवं 1 बम्पर पुरस्कार समय पर अपनी दूसरी डोज लेने वाले लाभार्थियों को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित करते हुए प्रदान किया जा रहा है। सदर प्रखंड के 11 लक्की विजेताओं को जिला पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद द्वारा आज पुरस्कार प्रदान किये गये। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. इन्द्रजीत कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. के. सी. प्रसाद, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बाल कृष्ण चैधरी, केयर इंडिया की डीटीएल मन्नु कुमारी सहित अन्य प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

समय पर अपनी दूसरी डोज ले पायें पुरस्कार:
जिला पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने बताया लक्की ड्रा योजना के तहत दूसरे सप्ताह यानि 4 दिसम्बर से 10 दिसम्बर की अवधि में कोविड- 19 वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज समय पर लेने वाले लाभार्थियों में से चुने गये विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया इस योजना के तहत जिले के सभी 11 प्रखंडों के भाग्यशाली विजेताओं का चयन किया गया है। जिन्हें प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इस इनामी योजना से कोविड- 19 टीकाकारण के दूसरे डोज के आच्छादन में वृद्धि आयेगी। साथ ही लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना बचाव सुनिश्चित कर पायेंगे। उन्होंने बताया कोरोना एक संक्रामक बीमारी है। इससे बचाव के लिए कोविड- 19 टीका की दो खुराक आवश्यक है। जिन लोगों का कोविड- 19 टीका की दूसरी डोज लेने का समय हो चुका है वे अपनी दूसरी डोज समय पर लेते हुए लक्की ड्रा योजना के माध्यम से पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।

सभी प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित करते हुए वितरित किये जायेंगे पुरस्कार:
सिविल सर्जन डा. इन्द्रजीत कुमार ने बताया जिले के सभी प्रखंडों के लिए दूसरे सप्ताह के विजेताओं का चयन किया जा चुका है। उन्हें प्रखंड स्तर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित करते हुए पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड से 11 भाग्यशाली विजेताओं का चयन लक्की ड्रा के माध्यम से किया गया है। जिसमें प्रत्येक प्रखंड में 10 सांत्वना एवं 1 बंपर पुरस्कार प्रदान किया जाना है।

क्या कहते हैं बंपर पुरस्कार विजेता:
इस इनामी योजना में सदर प्रखंड के लोकहा पंचायत निवासी शोभा देवी जिन्हें दूसरे सप्ताह का बंपर पुरस्कार प्रदान किया गया,ने बताया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा कोविड- 19 वैक्सीन की दो डोज 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के सभी लोगों को लगायी जा रही है। कोरोना जैसी घातक महामारी से बचाव के कोविड- 19 वैक्सीन ही मात्र एक कारगर उपाय है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे कोविड- 19 का टीका अवश्य लें एवं समय पर अपनी दूसरी डोज लेकर महामारी से अपना बचाव करें। उन्होंन कहा वे अपने आस-पास वैसे पात्र लोग जिनका दूसरा डोज लेने का समय हो चुका है उनके लिए समय पर अपना दूसरा डोज लेने के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।

यह भी पढ़े

एकमा में प्रखंड स्तरीय विज्ञान मेला सह विज्ञान क्विज प्रतियोगिता हुई आयोजित

भिखारी ठाकुर के 135वें जयंती समारोह में भोजपुरिया प्रदेश बनाने की उठी मांग

मध्य व उच्च विद्यालयों का होंगा मूल्यांकन

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विवादित बयान पर मशरक में पुतला दहन कर जताया विरोध

Leave a Reply

error: Content is protected !!