बक्सर में अवैध हथियार के साथ तीन नाबालिग गिरफ्तार
पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस बरामद, अपराधियों का नेटवर्क तलाश रही पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क*
बिहार के बक्सर पुलिस ने बुधनपुरवा इलाके से तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नाबालिग अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। इस सूचना पर एसपी के निर्देश से SDPO गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष जांच टीम बनाई गई।
ने बुधनपुरवा सिंडीकेट के पास छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध लड़का भागकर एक घर में छिप गया। पुलिस ने घर की तलाशी ली और उसे पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि पिस्तौल और कारतूस उसके घर में रखे अटैची में हैं।
तलाशी में एक देशी पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दो अन्य को भी किया गिरफ्तार पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि, हथियार और छह कारतूस उसके मृतक भाई राजा रजक से मिले थे। बाकी आठ कारतूस सोहनीपट्टी के दो अन्य नाबालिगों ने दिए थे। पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। नगर थाना बक्सर में FIR दर्ज मामले में नगर थाना बक्सर में केस दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में SDPO गौरव पाण्डेय, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, डीआईयू टीम, पुलिस अधिकारी प्रिया दत्ता और राजीव रंजन की अहम भूमिका रही।यह कार्रवाई जिले में अपराध रोकने की दिशा में एक सफल कदम साबित हुई है।
पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर संभावित अपराध को रोक दिया। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों और कारतूसों की आपूर्ति किस नेटवर्क के जरिए हुई थी। इनके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़े
1000 रुपए में किराए पर लिया था हथियार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पटना पुलिस ने धर दबोचा
कटिहार पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
रेणुबाला सहाय की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण
गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में जन्में नवजात को प्रेमी ने गला घोंटकर दफनाया, प्राथमिकी दर्ज
कोलकाता मेट्रो का नया अध्याय: 9 लाख से अधिक यात्री करेंगे हर दिन सफर
सीवान में Eastman बैट्री कम्पनी का हुआ डीलर मीट,जुटे सैकड़ों व्यापारी
गोपालेश्वर मंदिर परिसर में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव सभा आयोजित