बिहार के गया में एसटीएफ की कार्रवाई में तीन नक्सली गिरफ्तार, चार अत्याधुनिक राइफल भी बरामद

बिहार के गया में एसटीएफ की कार्रवाई में तीन नक्सली गिरफ्तार, चार अत्याधुनिक राइफल भी बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

गया में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, साथ इनके पास से कई अत्याधुनिक राइफल और गोली बरामद की है।

 

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं गया जिला पुलिस की संयुक्त अभियान में कुख्यात नक्सली जोनल कमाण्डर विवेक यादव (जिसकी हत्या माह फरवरी 2025 में हो गई) के सहयोगी नक्सली रूपेश पासवान, बबलू कुमार और उदय कुमार को गया जिला के छक्करबंधा क्षेत्र के इमामगंज थाना अन्तर्गत तिलाठी पहाड़ी से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।

 

साथ ही घने जंगलों में डम्प किये गये हथियार का जखीरा भी पुलिस ने बरामद किया। बरामद हथियारों में 3 सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) रायफल (पुलिस से लूटा हुआ रायफल), एक 3006 सेमी ऑटोमेटिक रायफल (निजी व्यक्ति से लूटा हुआ रायफल), विभिन्न बोर का जिन्दा कारतूस 527, केनबम लगभग 05 किलो का, 6 डेटोनेटर वायर सहित, 7 मैगजीन (एसएलआर), 02 मैगजीन (इंसास), 04 चार्जर (एसएलआर), 02 चितकबरा बॉडी पाउच, एक वॉकी टाकी और एक मल्टी मीटर शामिल है।

 

इस अभियान में लगभग 05 किलो का एक केनबम बरामद किया गया, जिसे बीडी टीम के द्वारा डिप्यूज कर दिया गया। बरामद एसएलआर के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा उक्त एसएलआर वर्ष 2013 में औरंगाबाद जिला के गोह थानान्तर्गत एमबीएल पुलिस कैम्प से लूटा गया था।

 

गिरफ्तार तीनों नक्सली पूर्व के नक्सली जोनल कमाण्डर विवेक यादव (मृत) के लिए कार्य करते थे तथा लूटे गये आग्नेयास्त्र को घने जंगलों में छिपाकर रखते थे। जिसका उपयोग नक्सली घटना कारित करने के लिए किया जाता था।

 

अब इस संबंध में गया पुलिस के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।उल्लेखनीय है कि एसटीएफ द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। जिसके तहत पिछले पंद्रह दिनों में नक्सली लाला शर्मा, बिक्रम यादव उर्फ कैलू यादव,मिथलेश कुमार सिंह,बल्ली राम, मिथलेश यादव, नरेश राम, कृष्णा पाल, छोटू सिंह उर्फ राकेश सिंह, लालू सिंह, छोटन कुमार, रामइकबाल मोची, बुधन यादव उर्फ उपेन्द्र, ब्रजेश सिंह, एक लाख रूपये का ईनामी राजेश यादव उर्फ बिहड़,मनोज यादव उर्फ गुड़िया को गिरफ्तार किया गया।

 

यह भी पढ़े

पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार

भागलपुर में चोरी की गई सरकारी पिस्टल और अन्य सामग्री  बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार

इस्लामपुर में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जयपुर सीरियल ब्लास्ट में 4 आरोपी दोषी करार

G.S. P. स्कूल में मैट्रिक व इण्टर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वालें छात्रों को किया गया सम्मानित।

कल मनाया जायेगा रामनवमी का पर्व।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!