जयप्रभा सेतु पर  बोलेरो की ठोकर से   तीन लोग बुरी तरह जख्मी, इलाज के दौरान एक की मौत 

 

जयप्रभा सेतु पर  बोलेरो की ठोकर से   तीन लोग बुरी तरह जख्मी, इलाज के दौरान एक की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, माँझी, सारण (बिहार):

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर माँझी के समीप स्थित जयप्रभा सेतु पर बुधवार की सुबह बोलेरो की ठोकर से दो अलग अलग बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिसमें से एक जख्मी की मांझी अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं दूसरे ने सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इससे पहले जयप्रभा सेतु स्थित उत्पाद चेकपोस्ट पर तैनात एएसआई अनिल कुमार ने माँझी थाना पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे मुन्ना कुमार साह तथा राहुल कुमार सिंह ने अन्य लोगों के सहयोग से तीनों को लादकर माँझी सीएचसी पहुँचाया। उधर माँझी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी दो लोगों को चिकित्सकों ने चिंताजनक हालत में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

बाद में माँझी थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा जिला अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छपरा शहर के मंगाईडीह से लौट रही बारात में शामिल बोलेरो के चालक द्वारा ओवरटेक किये जाने के दौरान अचानक दो बाइक सामने आ गई तथा बोलेरो से ठोकर लगने के बाद दोनों बाइक समेत उसपर सवार तीन लोग फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर सेतु पर दूर जा गिरे।

उक्त दुर्घटना में दोनों बाइक के साथ साथ बोलेरो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद बोलेरो पर सवार बराती व चालक गाड़ी में ही सारा सामान छोड़कर फरार हो गए। फरार बाराती व बोलेरो चालक सिताब दियारा के बताए जाते हैं। उक्त सड़क दुर्घटना में बक्सर जिले के रघुनाथपुर निवासी स्व करीमुल्लाह के पुत्र फहीमुद्दीन अहमद की मौत हो गई। मृतक माँझी के कोंहड़ा बाजार स्थित उच्च विद्यालय के शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।

उनके साथ बाइक पर सवार व माँझी के जैतपुर उच्च विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक तथा बक्सर के मदहाँ गाँव निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र विनायक सिंह उर्फ बिबेक सिंह भी बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं दुर्घटना की शिकार दूसरी बाइक पर सवार सिवान के हुसेनगंज ब्लॉक में कार्यरत अमीन बक्सर निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र सचिन कुमार साहनी भी बुरी तरह जख्मी हो गए। जिनकी छपरा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

उधर सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची बलिया जनपद अंतर्गत बैरिया थाना चौकी चांद दीयर की पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाइक व बोलेरो को जब्त कर लिया। इधर माँझी सीएचसी में घायलों को देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा लोगों ने तीनों के परिजनों को फोन करके दुर्घटना की सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक सभी के परिजन पहुँच चुके थे।

यह भी पढ़े

अमेरिका में बसे भारतीय पटना वासी ऋत्विक श्वेंतांक ने कुरुक्षेत्र में मनाया अपना जन्मदिवस

इस बार महाराजगंज रचेगा इतिहास मुरझाएगा कमल, जीतेगा पंजा – नदीम अंसारी

सोनपुर स्थित एएनएम स्कूल की 58 छात्राओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए दिलायी गयी शपथ, सदर अस्पताल में करेंगी

मरीजों की सेवा:

मशरक की खबरें :  शौच करने गई महिला की डूबने से हुई मौत 

Leave a Reply

error: Content is protected !!