पानापुर में भीषण अग्निकांड में तीन व्यक्ति झुलसे 

पानापुर में भीषण अग्निकांड में तीन व्यक्ति झुलसे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

आग बुझाने में घंटों मशक्कत करते रहे अग्निशमन कर्मी ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के  प्रखंड मुख्यालय से सटे उत्तर तुर्की गांव में बुधवार की दोपहर अगलगी की घटना में ललन राम ,बबन राम ,रामकली कुंवर एवं शिवकुमार राम के करकटनुमा घर जलकर राख हो गए वही आग बुझाने के क्रम में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए .

बताया जाता है कि दोपहर करीब ढाई बजे ललन राम के घर मे अचानक आग लग गयी एवं तेज पछुआ हवा के कारण इसने विकराल रूप धारण कर लिया एवं बगल के अन्य घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया .आग की विभीषिका इतनी न तेज थी कि आसपास जाने की किसी की हिम्मत नही हो रही थी .

वही घर मे रखे तीन गैस सिलेंडर के विस्फ़ोट के बाद स्थिति और भयावह हो गयी .आग की लपटों के कारण बगल से गुजर रहे बिजली के हाईटेंशन तार भी क्षतिग्रस्त हो गए है .हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नही हो पाया है क्योंकि तेज हवा के कारण विद्युत सेवा सुबह दस बजे से ही ठप्प था .

सूचना के बाद स्थानीय थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची लेकिन आग बुझाने में असमर्थ दिखी .इस बीच तरैया , मशरक एवं मढ़ौरा थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी मंगानी पड़ी तब जाकर घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका .अगलगी की इस घटना में आग बुझाने के क्रम में तुर्की गांव निवासी शिवकुमार राम ,गोविंदा कुमार एवं धेनुकी दक्षिण टोला निवासी शिवरतन राम गंभीर रूप से झुलस गए .परिजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पानापुर ले गए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया .


प्रखंड कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर घटित इस घटना के बाद बीडीओ राकेश रौशन ,सीओ अभिजीत कुमार के अलावे प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मी पैदल ही घटनास्थल पर पहुँचकर आग बुझाने के प्रयास करते दिखे .वही चुनाव कार्य का जायजा लेने पहुँची एसडीएम डॉ. प्रेरणा सिंह भी घटनास्थल पर पहुँची एवं पीड़ित परिवारों का हालचाल जाना .उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न मुहैया कराया एवं हरसंभव सरकारी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया .

यह भी पढ़े

जमुई: बिहार में गिद्धौर रियासत का 757 साल पुराना है इतिहास

बिहार का मिनी शिमला कहाँ है?

जमुई: बिहार में गिद्धौर रियासत का 757 साल पुराना है इतिहास

अमनौर में रोहिणी आचार्या ने किया रोड शो, कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!