मशरक की खबरें : दो दिवसीय अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ प्रारंभ   

मशरक की खबरें : दो दिवसीय अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ प्रारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपाल वाड़ी गांव में बेलवाड़ी ब्रहम बाबा स्थान पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुभारम्भ की गयी। आचार्य कृष्णा तिवारी,नीरज तिवारी ने यजमान नगर पंचायत राजद अध्यक्ष विरेन्द्र यादव और धर्मपत्नी संजू देवी की मौजूदगी में पीला वस्त्र धारण किए कन्याओं और महिलाओं को कलश सौंपा और यज्ञ परिसर से मंत्रोच्चार से कलशयात्रा का शुभारंभ किया गया जो स्टेशन रोड, सतीवारतीर होते हुए घोघाड़ी नदी के घाट पर पहुंची जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद पवित्र कलश में जलबोझी कराई गई। पुनः कलशयात्रा थाना परिसर, अस्पताल चौक,सिदधात्री चौंक, महावीर चौक और महाराणा प्रताप चौंक होते हुए यज्ञ मंडप में पहुंची जहां विधिवत पूजा अर्चना कर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम का भव्य शुभारंभ किया गया। मौके पर पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सूरज राम,अभय कुमार सिंह, साहेब राय, दिनेश राय,विजय राय, रामचंद्र राय, छोटेलाल राय समेत अन्य मौजूद रहें।

 

अज्ञात वाहन ने  उच्च क्षमता के दो विधुत पोल में  टक्कर मार किया क्षतिग्रस्‍त

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक छपरा एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय के मुख्य गेट पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उच्च क्षमता के दो विधुत पोल में टक्कर मार दी और फरार हो गया जिसमें विभाग को 1 लाख 68 हजार 8 सौ 30 रूपए की क्षति हुई है। मामले में कनीय विधुत अभियंता आपूर्ति इसुआपुर मनोज कुमार वर्मा ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली की मशरक पावर सब स्टेशन से इसुआपुर इलाके के गांवों को जा रहें उच्च क्षमता के विधुत पोल जो लोहे का हैं उसमें अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। मौके पर पहुंच देखा गया तो दो लोहे के विधुत पोल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिन्हें अभिलंब मरम्मत कार्य कराया गया वहीं जांच में पाया गया कि विभाग को 1 लाख 68 हजार 8 सौ 30 रूपए की क्षति हुई है ‌। मामले में विधुत विभाग ने अज्ञात चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 

जमीनी विवाद में मारपीट में शिक्षिका समेत दो घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के पदमौल गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में सरकारी विद्यालय की शिक्षिका समेत पति घायल हो गए। इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

घायल पदमौल गांव निवासी स्व रामलोचन राय का 44 वर्षीय पुत्र अजय प्रसाद और अजय प्रसाद की पत्नी 40 वर्षीय माया देवी जो मिडिल स्कूल पदमौल में कार्यरत हैं। घायलों ने बताया कि शिकायत थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है उक्त विवादित जमीन पर रोक के बावजूद सोमवार को जबरदस्ती दबंगई से काम कराया जा रहा था कि उसी के विरोध में मारपीट हो गई।

यह भी पढ़े

प्रधानमंत्री सिर्फ हिंदू, मुस्लिम, मंगलसूत्र की बात करते है- तेजस्वी यादव

क्या ममता दीदी डरा-धमकाकर चुनाव जीतेंगी?

दऊरी, मऊनी, सिनोहरा, सिकौती को उचित सम्मान नहीं मिला!

सिसवन की खबरें :  बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की 133 वीं जयंती मनायी गयी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!