आज के वक्त महिलाएं पुरुषों के बराबर हर तरह का कर रही हैं काम : संजय भुटानी 

आज के वक्त महिलाएं पुरुषों के बराबर हर तरह का कर रही हैं काम : संजय भुटानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):

गांव मेहंदा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्षिक समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी सत्यपाल सिंह मुख्य अतिथि रहे और मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के स्टेट सीनियर वाईस प्रेसीडेंट एवं श्रीमती सत्या- श्री चरणजीत भुटानी स्मृति संघ के संयोजक संजय भुटानी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय के प्राचार्य धर्मपाल पनिहार की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में विद्यालय की बालिकाओं ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सुशीला स्मृति पुरस्कार से सम्मानित राजकीय विद्यालय के गणित प्रवक्ता प्रवीण चुघ ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सत्यपाल सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग द्वारा विद्यालय की प्रगति के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने स्कूल प्रशासन की बढ़िया कार्य के लिए सराहना की।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी ने अपने संबोधन में बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह ठीक बात है कि जिस परिवेश से वे हैं,वहां संघर्ष ज्यादा है लेकिन वे अपने को किसी से भी काम मत आंकें। आपकी प्रतिभा को देखते हुए यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि यहां की सभी बालिकाएं अपने जीवन में कामयाब रहेंगी। उन्होंने कहा कि आज के वक्त में महिलाएं पुरुषों के बराबर हर तरह का काम कर रही हैं। जहां वे हिमाचल के दुर्गम रास्तों पर परिवहन की बसें चला रही हैं, वही रेलगाड़ियां भी महिलाएं चला रही हैं।

इस मौके पर अतिथियों ने बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक, अभिभावक व ग्रामवासी भी मौजूद थे।
वार्षिक समारोह में बालिकाओं को सम्मानित करते हुए अतिथि ।

यह भी पढ़े

लोगों को भ्रमित करने के लिए नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया : अनुराग ढांडा 

जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र में होने वाले देश के सुप्रसिद्ध गायक अजय याज्ञनिक के कार्यक्रम के लिए ट्रस्टियों की हुई बैठक

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंर्तगत प्रमंडल स्तरीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

बिहार: आरा में ED की रेड, ब्रॉडसन के MD कृष्ण मोहन सिंह और बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानाें पर छापेमारी

राशन खरीदने निकले व्‍यापारी को अपराधियों ने मारी गोली; रास्ते में हुआ था किसी से विवाद

आचार संहिता लागू होने के बाद क्‍या-क्‍या बदल जाएगा? किन-किन चीजों पर पाबंदी लग जाएगी?

चोरी की कार में तहखाना बना नेपाल से लेकर आ रहा था गांजा, दो तस्‍कर गिरफ्तार  

नवादा में घुसा जंगली हाथी… ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम

मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी की एक बोगी हुई बेपटरी, कोई हताहत नहीं

Leave a Reply

error: Content is protected !!