यूपी की प्रमुख खबरें  –  आई ए एस अधिकारियों का वी आर एस लेना दिन पर दिन बढ़ता जा रहा

 

यूपी की प्रमुख खबरें  –  आई ए एस अधिकारियों का वी आर एस लेना दिन पर दिन बढ़ता जा रहा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क, लखनऊ (यूपी):

 

उत्तर प्रदेश में आई ए एस अधिकारियों का वी आर एस लेना दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है l अब तक कई आई ए एस अधिकारी वी आर एस ले चुके हैं l इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल ने भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगने पर सत्ता के गलियारे में चर्चा शुरू हुई !!
मूल रूप से नागालैंड के निवासी 2003 बैच के सैम्फिल फिलहाल नयी दिल्ली में स्थानिक आयुक्त के पद पर तैनात हैं l फिलहाल तो स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने सरकार से वी आर एस की मांग की है l
तेजतर्रार एवं योग्य माने जाने वाले श्री सैम्फिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विशेष सचिव भी रह चुके हैं, और अच्छे अधिकारियों में गिने जाते हैं l

➡️लखनऊ – आई ए एस अधिकारी भी बन सकते है महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार ने तैनाती की नियमावली में किया संशोधन, किंजल सिंह को महानिदेशक के पद से हटाने की थी मांग, हटाने की मांग के बाद सरकार ने उठाया कदम, 28 जून 2023 को नियमावली में किया गया संशोधन, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने हाईकोर्ट में दिया जवाब, सचिव स्तर से ऊपर का आई ए एस अधिकारी भी पद के काबिल है!!

➡️ आई ए एस अधिकारी जी एस नवीन कुमार को चकबंदी आतुक्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया l
जी एस नवीन कुमार के पास है राहत आयुक्त का भी चार्ज है l

➡️अब तक के खास समाचार➡️

➡️लखनऊ- पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की मुश्किलें बरकरार, हाईकोर्ट ने मामला खारिज करने से किया इंकार, मनी लांड्रिंग का केस खारिज़ करने को दी थी अर्जी, पूर्व मंत्री ने आय से 2.98 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदी- कोर्ट, एकाउंट में मिली रकम का हिसाब नहीं दे सके मंत्री- कोर्ट , प्रथम दृष्टया में मनी लांड्रिंग के सबूत मिले हैं- हाईकोर्ट, 2012 से 2017 तक मंत्री पद के दुरुपयोग के सबूत- कोर्ट.

➡️लखनऊ- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक, आज सुबह 10 बजे होगी ऑनलाइन बैठक, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, बैठक में बोर्ड के सभी सदस्य होंगे शामिल, UCC पर बनाए ड्राफ्ट पर बैठक में होगी चर्चा, जनता से UCC पर आपत्ति दर्ज कराने की अपील.

➡️लखनऊ- पकड़े गए आतंकियों की कस्टडी रिमांड की अर्जी दाखिल , संदिग्ध आतंकी रिजवान और सद्दाम का है मामला, यूपी एटीएस ने एटीएस स्पेशल कोर्ट में दाखिल की रिमांड अर्जी, एटीएस की रिमांड अर्जी पर 5 जुलाई को होगी सुनवाई, सुनवाई के दौरान दोनों को कोर्ट में पेश करने का आदेश.

➡️लखनऊ- तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी , डिवाइडर से टकराई तेज़ रफ्तार कार, कार में बैठा युवक हुआ घायल, हुसैनगंज के बलिंटन चौराहे के पास की घटना.

➡️लखनऊ- प्रदेश सहकारी कार्यशाला का आज होगा आयोजन, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर होंगे शामिल, प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीणा रहेंगे मौजूद.

➡️मेरठ- रात को कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करने निकले अधिकारी, डीएम-एसडीएम ने अधिकारियों संग किया मार्ग का निरीक्षण, बाबा औघड़नाथ मंदिर भी पहुंचे अधिकारी, पुलिस कर्मियों से बात कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, कांवड़ मार्ग यातायात ट्रैफिक डायवर्जन का निरीक्षण, शिविर कैम्प बैरिकेडिंग बिजली व्यवस्था सड़कों का निरीक्षण, खामियां मिलने पर जल्द दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए, एनएच-58 गंग नहर पटरी से बाबा औघड़नाथ मंदिर तक निरीक्षण.

➡️मेरठ – अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ की ब्रीफिंग, कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को एक्शन प्लान तैयार, मेरठ को 6 सुपर जोन, 22 जोन, 62 सेक्टर में बांटा, 2500 पुलिसकर्मी, 8 अतिरिक्त कंपनी पीएसी, अर्धसैनिक बल तैनात , 120 अधिकारी जवान संवेदनशील स्थानों पर तैनात, विषम परिस्थिति में संबंधित थाना प्रभारी को सूचित किया जाएगा, व्हाट्सएप ग्रुप बना सभी ड्यूटी पर लगे अधिकारी जुड़े, यात्रा नोडल अधिकारी ने पुलिस लाइन में अधिकारियों को किया ब्रीफ.

➡️मुरादाबाद, सामने आई दरोगा की हैरान करने वाली करतूत, थाने में तैनात महिला जवानों से करता था अश्लीलता, रात में करता था व्हाट्स एप्प कॉल, मनचाही ड्यूटी का ऑफर देकर अपने पास बुलाता था, एसएसपी को भेजा गया दरोगा की करतूत का पत्र, दरोगा की आपत्तिजनक चैट भी एसएसपी को भेजी गई, एसएसपी ने आरोपी दरोगा जितेंद्र सिंह को किया लाइन हाजिर, सीओ कटघर को दिए गए मामले की जांच के आदेश, कटघर थाने में एसएसआई पद पर तैनात है आरोपी दरोगा.

➡️आगरा- महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, भाई ही निकला अपनी बहन का कातिल, हत्यारे भाई सत्यप्रकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध पिस्टल, कारतूस और खोखा बरामद, तलाक के बाद प्रेमी के साथ रह रही थी महिला, प्रेमी के साथ रहने से नाराज था आरोपी, बहन की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं- हत्यारोपी, थाना खंदौली क्षेत्र के तान गड़ी का मामला.

➡️अमरोहा – बाइक सवार बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश उमेद घायल, पैर में गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, मुठभेड़ में सिपाही के हाथ में लगी गोली, घायल, घायल बदमाश और सिपाही अस्पताल में भर्ती , कुछ दिन पहले हुई धनौरा चोरी मामले वांछित था बदमाश, शातिर बदमाश उमेद पर लूट आदि के 10 मुकदमे दर्ज, सैदनगली थाना क्षेत्र के गलसुआ जंगल में हुई मुठभेड़ .

➡️अम्बेडकरनगर- कांवड़ यात्रा को लेकर जिला पुलिस हुई सतर्क , यात्रा से पहले कांवड़ियों के मार्ग पर पुलिस की पदयात्रा, कांवड़ मार्ग पर यातायात व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्जन का निरीक्षण, चेक पॉइंट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को दिए निर्देश, मंदिरों पर साफ सफाई के साथ बेहतर व्यवस्था के निर्देश, जनपद के सभी कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकानों पर प्रतिबन्ध, एसपी के निर्देश पर एएसपी ने पुलिस बल के साथ किया निरीक्षण.

➡️कानपुर- बार एसोसिएशन की आमसभा में हुए हंगामे का मामला, एसोसिएशन अध्यक्ष और महामंत्री ने दिया प्रार्थना पत्र, हंगामा करने वाले अधिवक्ताओं के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया, साथ ही मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की, प्रार्थना पत्र में कई पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्षों के नाम, कई पूर्व पदाधिकारियों के विरुद्ध दिया गया प्रार्थना पत्र.

➡️मैनपुरी- बिजली की चपेट में आया विद्युतकर्मी, धू-धू करके जला, हुई दर्दनाक मौत, विद्युत लाइन ठीक करते समय हुई दुर्घटना, विद्युत लाइनमैन है संविदा कर्मी, शटडाउन के बावजूद अचानक दौड़ा विद्युत करंट, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना बेवर क्षेत्र के गांव खूजा की घटना.

➡️रायबरेली- मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं को ट्रक ने कुचला, महिलाओं की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, ट्रक चालक मौके से हुआ फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीपुर भटेहरी गांव की घटना.

➡️देवरिया- सडकों का बुरा हाल तालाब में तब्दील मुख्य मार्ग , वर्षो बाद भी नहीं बन सकी य़ह सड़क, लोगों ने सड़क पर आने-जाने से किया तौबा-तौबा, PWD विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते बुरा हाल, देवरिया-कतरारी-पकड़ी मार्ग का मामला.

➡️आगरा – बारिश के चलते कई गांव के तालाब हुये ओवर फ्लो, गांव की सड़क तथा गलियों में भर रहा पानी, आवागमन में ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी, कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का नहीं हुआ समाधान, बाह के मढेपुरा, भाऊपुरा सहित दर्जन भर गांव हुए ओवर फ्लो.

➡️रायबरेली- गलत जगह विगो लगाने से फैला इंफेक्शन, दो साल के बच्चे का हाथ काटने की आई नौबत, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश, सत्यम हॉस्पिटल के डॉक्टर आशुतोष सिंह पर लापरवाही का आरोप.

➡️मुरादाबाद- बिजली को लेकर शहर में हाहाकार, लगातार बिजली जाने को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, गलशहीद थाना क्षेत्र के ईदगाह पर लगाया जाम, रास्ता बंद होने से आने जाने वाले वाहन सवार हुए परेशान.

➡️दिल्ली- मंत्री दिनेश प्रताप और मंत्री संदीप सिंह का दिल्ली दौरा आज, खाद्य मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का होगा आयोजित, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग करेगा आयोजन, केंद्रशासित प्रदेशों के खाद्य मंत्री लेंगे हिस्सा, यूपी के खाद्य राज्य मंत्री सतीश चंद्र कार्यक्रम में करेंगे शिरकत , सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे , चीनी-इथेनॉल पोर्टल भी करेंगे लॉन्च.

यह भी पढ़े

बिजली के आँख मिचौली  से ग्रामीण परेशान

18 कार्टून शराब बरामदगी में मामले में छ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

केवीके द्वारा अनुसूचित जाति परियोजना के तहत 30 लोगो के बीच मुर्गी का चूजा का किया वितरण

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का सारण की धरती पर भव्य् स्वागत होगा : अल्ताफ

गंडक नदी से शराब तस्करी करते हुए 3 नाव जप्त, 120 कार्टून शराब

प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से शिक्षक नियोजन के विरोध में पटना चलने का कर रहा आहवान 

Leave a Reply

error: Content is protected !!