टोटो चालक का अपहरण कर मांगी फिरौती
कटिहार पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार में टोटो चालक के अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में कटिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित से एक लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और फोन-पे से 15 हजार रुपये वसूल भी लिए थे।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।
वैज्ञानिक तरीकों से जांच करते हुए टीम ने फलका थाना क्षेत्र से पांचों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी गिरफ्तार आरोपियों में छोटू कुमार, छोटू कुमार उर्फ छोटू मुनि, पंकज कुमार मंडल, दिलीप कुमार और अमित कुमार राम शामिल हैं।
सभी फलका थाना क्षेत्र के निवासी हैं।पुलिस ने इनके पास से तीन देसी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और 200 रुपये नकद बरामद किए हैं।
मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी मामले में फलका थाना में कांड संख्या 95/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
रांची से 30 लाख रुपये के आईफोन चुराए, पूर्वी चंपारण में बेचते हुए गिरफ्तार
थाना परिसरों में अनाधिकृत प्रवेश एवं दलालों की आवाजाही पर सख़्त प्रतिबंध
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेंहदीगंज काठपुल गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार
रसूलपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार
अमनौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
राजीव प्रताप रूडी के कंस्टीट्यूशन क्लब में जीत दर्ज करने पर अमनाैैर में खुशी का माहौल
अमनौर थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल, जनता की फोन रिसीब नहीं करते
सीएम द्वारा “मुफ्त बिजली” का सीधा संवाद बगौरा के शिविर में लोगों ने सुना
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत 16 अगस्त को, मंदिरों में तैयारियां जोरों पर।