Breaking

बिहार के बांका में स्थित मंदार पर्वत पर सैलानी लेंगे वादियों का आनंद.

बिहार के बांका में स्थित मंदार पर्वत पर सैलानी लेंगे वादियों का आनंद.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बांका में बौंसी मंदार पर्वत पर रोपवे का उद्घाटन करेंगे. यह बिहार का दूसरा रोपवे होगा. मंदार पर्वत स्थित रोपवे का उद्घाटन होने से यहां पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. महज 80 रुपये का टिकट लेकर लोग अब मंदार की ऐतिहासिक पौराणिक और धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पायेंगे.

पर्यटन विभाग के द्वारा बने नवनिर्मित रोपवे को उद्घाटन के बाद सैलानियों के लिए खोल दिया जायेगा. विभाग के द्वारा प्रति व्यक्ति 80 रुपये का टिकट रखा गया है. मालूम हो कि लोअर टर्मिनल प्वाइंट (रोपवे स्टेशन) के सामने बने टिकट काउंटर से टिकट लेकर लोग रज्जू मार्ग के जरिये सबसे पहले इंटरमीडिएट टर्मिनल पॉइंट पर पहुंचेंगे.

टर्मिनल पॉइंट पर उतरकर पर्यटक धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सीता कुंड, भगवान नरसिंह गुफा मंदिर, गोशाला, योनि कुंड सहित अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन पूजन करेंगे और वहां से मनोरम वादियों का आनंद लेंगे. यहां के बाद उसी टिकट के जरिये अपर टर्मिनल पॉइंट पर पहुंचेंगे और जैन मंदिर के साथ-साथ काशी विश्वनाथ का भी दर्शन पूजन करेंगे.

पर्यटन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि वैसे लोग जो पैदल रास्ते पर्वत शिखर तक गये हो और वापसी में रोपवे के जरिये नीचे आना चाह रहे हो वैसे सैलानी मात्र 40 रुपये खर्च कर रोपवे के जरिये नीचे आ सकते हैं. हालांकि आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर इसका किराया बढ़ाया भी जा सकता है.

विभाग के द्वारा करीब 5000 मैनुअल टिकट अभी मंगाया गया है. जबकि आने वाले समय में कंप्यूटराइज टिकट ही लोगों को मिलेगा. बताया गया कि इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. मालूम हो कि पैदल पर्वत पर चढ़ने में सैलानियों को करीब 1 घंटा का समय लगता है, वहीं अब 4 मिनट में पर्वत तराई से पर्वत शिखर पर पहुंच पायेंगे.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!