हैदराबाद भोईगुरा के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आगलगी में अमनौर के दो मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत 

हैदराबाद भोईगुरा के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आगलगी में अमनौर के दो मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत
गांव में पसरा सनाटा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

हैदरावाद भोईगुरा के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आगलगी में अमनौर के दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआन गांव निवासी एक देवनाथ राम के पुत्र दीपक राम 25 वर्ष,दूसरा बिजय राम के पुत्र बिट्टू कुमार 20 वर्ष बताया जाता है।बुधवार की अहले सुबह जैसे ही घर से उठकर परिजन घर की साफ सफाई में लगे हुए थे।अचानक पड़ोस में हैदराबाद से फोन आया,घटना को सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया,सुबह सुबह अचानक रोने चित्कारने की आवाज सुन सैकड़ो गांव के लोग एकत्रित हो गए।

घटना को सुन गांव में मातम छा गया।दीपक की पत्नी अमरावती देवी मैके गई हुई थी,मनहूस खबर को सुनते ही तीन छोटे छोटे बच्चों को लेकर रोते बिलखते ससुराल आई,इनके तड़पन को देख पूरा परिवार बिलख बिलख के रोने लगे,माहौल ऐसा बना जैसे उगते सूरज अचानक बदल में समा गया हो।पीड़ित परिजन काफी गरीब व लाचार है।दोनों के पिता बृद्ध अवस्था मे पासी का काम कर घर परिवार पालते थे।

मृतक दोनों एक ही घर के चाचा भतीजा थे।दीपक शादीसुदा थे,इनके दो पुत्र व एक पुत्री है,पांच भाई में सबसे छोटे थे,अलग रहकर अपना परिवार का लालन पालन करते थे,अब इनके परिवार बाल बच्चे का कोई सहारा नही दिख रहा। जबकि बिट्टू अविवाहित था,तीन भाई में सबसे बड़ा था।

घटना को सुन पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देने पहुँचे जन प्रतिनिधि।

राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय, पूर्व मुखिया बिजय कुमार विधार्थी,उप प्रमुख बिबेक़ानन्द राय, सरपँच प्रतिनिधि राहुल कुमार सिंह,मौके पर पहुँच पीड़ित परिवार को ढांढस बाधा तथा सरकार से पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजा की मांग किया,वही सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया,तथा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ से फोन द्वारा वार्ता कराया,उन्होंने पीड़ित परिजनों के हर तरह से सहयोग करने की आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े

राजेन्‍द्र बाबू के आवास में बना संग्रहालय, शहीद दिवस पर आमलोगों के लिए खोला गया

बिहार केवल इतिहास के भरोसे बैठा नौजवान नहीं, अपितु संभावनाओं की प्रबल बयार है!

बिहार समाज अबू धाबी के सदस्यों ने ऑनलाइन बिहार दिवस का आयोजन किया

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!